ओडिशा का पवित्र शहर पुरी से आज यानि शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 को विश्व प्रसिद्ध त्योहार 'रथ यात्रा' शुरू हो गई. इसकी तस्वीरें चलिए देखें.
Slide Photos
Image
Caption
Jagannath Rath Yatra Facts: जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से शुरू हो चुकी है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल पुरी में जगन्नाथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है. यह यात्रा केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में भी निकाला जाती हैं.
Image
Caption
ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा माई के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं. यदि आप भी भगवान जगरनाथ रथ यात्रा में शामिल होना चाहते है, तो उससे पहले आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक तस्वीरें दिखाएं.
Image
Caption
सृष्टि में 18 विद्याओं की निधि भगवान नारायण और मां श्रीमहालक्ष्मी की नगरी श्रीजगन्नाथ पुरी जो 'दैहिक,दैविक और भौतिक'इन त्रिविध तापों से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करती है.जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले कलाकार ने चाक और माचिस की तीलियों का उपयोग करके पवित्र त्रिमूर्ति के लघु रथ बनाया है.
Image
Caption
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा माई मंदिर के तीन देवता तीन अलग अलग रथों पर यात्रा करते हैं. नंदीघोष 18 पहियों के साथ, तलध्वज 16 पहिया पर और देवदलन 14 पहियों पर चलता है.
Image
Caption
हर साल प्राथमिक पुजारी के द्वारा आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए पेड़ो के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल करके नए सिरे से रथ का निर्माण किया जाता है. प्रत्येक रथ में आगे की ओर लकड़ी के चार घोड़े लगे होते हैं.
Image
Caption
जगन्नाथ यात्रा में रहता रथ का शीर्ष मंदिर के आकार का बना होता है. आपको बता दे, 1500 मीटर कपड़े से रथ की छतरियां बनाी जाती है. इसे 15 दर्जी की एक टीम बनाती है. अक्षय तृतीया के दिन से ही रथ बनना शुरू हो जाता है। इसे लगभग 14 बढ़ई मिलकर बनाते है। वह मापने के लिए के हाथ और उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं.
Short Title
पुरी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 की देखें तस्वीरें