डीएनए हिंदी: सावन मास में भगवान शिव का अगर आशीर्वाद मिल जाए तो मनुष्य की सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उसकी मनोकामना भी पूरी हो जाती है. भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए जरूरी है कि उनकी मनपसंद चीजें उन्हें अर्पित की जाएं. सावन में महादेव का अभिषेक करना बहुत ही पुण्यकारी माना गया है. अगर आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो आपको शिवजी का अभिषेक भी उसी अनुसार करना चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में बेलपत्र, गंगाजल, सफेद कनैल का फूल, धतूरा और भांग जरूर अर्पित करना चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान शिव का जलाभिषेक किन चीजों से करना आपकी कई मुरादों को पूरा कर सकता है. तो चलिए जानते हैं कि किन वे 7 चीजे कौन सी हैं जिससे बाबा का अभिषेक किया जाए तो वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
Image
Caption
यदि घर- परविार में कलह या अशांति का माहौल रहता है तो आपको सावन मास में भगवान शिव का अभिषेक दूध से करना चाहिए. घर ही नहीं कार्य स्थल यानी ऑफिस का कलह भी इससे शांत होगा.
Image
Caption
परिवार अगर बीमारियों से मुक्त नहीं हो पा रहा तो जातक को शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इससे रोग दूर होते हैं और धनहानि भी रुकती है.
Image
Caption
शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करने से कई तरह की कामनाएं पूरी हो सकती हैं. सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मन शांत होता है और तनाव दूर होता है. ऐसा करने से शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
Image
Caption
सावन मास में शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी से अभिषेक करें. ऐसा करना घर परिवार में तरक्की लाता है और वंश वंश का विस्तार भी होता है.
Image
Caption
यदि आपका दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं है तो आपको सावन मास में भगवान शिव को इत्र मिले जल से अभिषेक करना चाहिए. इससे पति-पत्नी के संबंध मधुर बनेंगे.
Image
Caption
इस तरह पा सकते हैं धन-धान्य ऐश्वर्य और रोग मुक्ति के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.
Image
Caption
दही से शिवजी का अभिषेक करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और रुद्राभिषेक करने से भवन-वाहन की भी प्राप्ति होती है.
Short Title
मन्नत के लिए करें अलग-अलग चीजों से सावन में शिवजी का अभिषेक