क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी जगह है जहां देवियों को मूछों से सुशोभित किया जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
देवताओं और राक्षसों में अमृत बांटने के लिए विष्णु भगवान ने मोहिनी अवतार लिया था. भगवान शिव भी अर्धनारीश्वर रूप ले चुके हैं. मतलब यह कि दोनों पूज्य देव संसार में शांति स्थापित करने के लिए महिला का रूप ले चुके हैं. ये कहानियां सभी लोग जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी-किसी जगह देवियों को मूछें लगाई जाती हैं.
Image
Caption
मशहूर लेखक देवदत पटनायक लिखते हैं कि कर्नाटक और आंध्र में देवियों की शक्ति, वैभव, और प्रतिष्ठा को दिखाने के लिए मूर्ति को मूछों से सुशोभित करते हैं.
Image
Caption
इन देवियों में कबालम्मा, कापादम्मा, रणचंडी, हुलीगम्मा और रानुकम्मा देवी शामिल हैं.
Image
Caption
इस देवी के मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है. लोग दूर-दूर से मां के इस अनोखे स्वरूप को देखने के लिए आते हैं.
Image
Caption
देवी का चेहरा देखिए, किस तरह पूरे श्रंगार के साथ उनके चेहरे पर मूछें बनाई गई हैं. इस रूप की महिमा अलग है जिसे हर कोई नहीं समझ सकता.