डीएनए हिंदी: Namak Vastu Upay: हम सभी जानते हैं कि नमक हमारे किचन का ही नहीं हमारी जिंदगी का भी अहम हिस्सा है. Sea Salt के फायदे दोगुने हैं, जैसे खाने में टेस्ट बढ़ता है वैसे ही वास्तु में भी नमक की भूमिका है. जीवन में अशांति है, आर्थिक तंगी या फिर रिश्तों में खटास, नमक के पास हर किसी के लिए उपाय है. आईए जानते हैं नमके के वास्तु उपाय (Namak Vastu Upay)
Slide Photos
Image
Caption
रिश्तों को सुलझाने में वास्तु काफी मदद करता है. वास्तु के कई उपाय तो हमारी रसोई में ही छिपे हैं, जैसे नमक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह आपको कई समस्याओं से छुटकारा भी दिलाता है.वास्तु शास्त्र में नमक के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे आर्थिक परेशानी के साथ-साथ आपकी कई परेशानियां खत्म होंगी. जैसे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी. अपने बेडरूम में इसे एक बर्तन में पानी में मिलाकर रख दें
Image
Caption
वास्तु के अनुसार अपने घर से किसी भी तरह के आर्थिक संकट को दूर रखने के लिए कांच के एक ग्लास में पानी भरकर उसमें नमक मिलाएं और फिर घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने में रख दें. इसके साथ ही जहां गिलास रखें वहां पर इस तरह से एक लाल बल्ब लगा दें की जब भी वो जले तो कांच के गिलास पर सीधे उसकी रोशनी पड़े. जब भी ग्लास का पानी सूख जाए तो फिर उसे साफ करने पानी में नमक डालकर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी नहीं आएगी और पैसों का मैनेजमेंट भी अच्छा रहेगा
Image
Caption
अपने अंदर की नकारात्मकता मिटाने के लिए नमक के पानी से नहाएं. अगर समुद्री नमक हो तो बहुत ही अच्छा है. इससे नहाने से आपके अंदर की सभी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी
Image
Caption
नमक के पानी से घर में पोछा लगाने से भी घर से नेगेटिविटी दूर हो जाती है और आपके घर में सुख और शांति आती है
Image
Caption
घर में धन की वृद्धि करने के लिए कांच के एक कटोरी में थोड़ा सा नमक लें ध्यान रहे की नमक हल्का मोटा होना चाहिए। उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं।