Vastu Tips For Lucky Plants:हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा और घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि तुलसी के साथ कुछ पवित्र पौधे भी जरूर लगाने चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
डीएनए हिंदी: तुलसी भगवान विष्णु की प्रिया के रूप में जानी जाती हैं.जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां माना जाता है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. अमूमन लोग घर में तुलसी का पौधा ही लगाने के बारे में जानते हैं लेकिन तुलसी के साथ तीन और पवित्र पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए.
Image
Caption
तुलसी का पौधा जिस घर में होता है वहां नकारात्मक शक्तियां नहीं रहतीं और घर में सुख—शांति और बरकत रहती है, हालांकि तुलसी के साथ तीन और पवित्र पौधों को लगाने का विधान है और माना जाता है कि यदि तुलसी के पौधे के साथ कुछ खास पौधे लगाए जाएं तो इससे मिलने वाला लाभ कई गुना तक बढ़ सकता है.
Image
Caption
ज्योतिषशास्त्र में शमी के पौधे को संकटहरण माना गया है. शमी का पौधा शनिदेव से संबंधित माना गया है. भगवान भोलेनाथ पर शमी को अर्पित करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इसलिए घर के आंगन या फिर जहां तुलसी का पौधा लगा हो वहां शमी का पौधा जरूर लगाएं.
Image
Caption
घर में केले का पेड़ लगाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है और धन संबंधी दिक्कतें दूर होती है. तुलसी के पौधे के पास केले का पौधा लगाने से घर में काफी बरकत होती है. ध्यान रहे कि इन दोनों पौधों को एक साथ नहीं लगाना है बल्कि केले को पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दाईं ओर लगाना है और तुलसी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर रखना है.
Image
Caption
काले धतूरे को हम भगवान शिव को अर्पित करते है. ऐसा माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में भगवान शिव स्वयं वास करते हैं. इसलिए इस पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और नौकरी व्यापार-व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होती है.
Image
Caption
घर में काले धतूरे का पौधा लगाने और इसकी नियमित रूप से पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके लिए रोज सुबह स्नान करके दोनों पौधों में जल मिश्रित दूध अर्पित करें.