शिवजी अपने भक्तों पर बहुत सरलता से प्रसन्न हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है. शिवजी को कुछ चीजें बहुत प्रिय हैं और अगर पूजा के साथ उन्हें भी शामिल किया जाए तो कहते हैं कि महादेव तुरंत खुश हो जाते हैं. इस शिवरात्रि पर पूजा के साथ ही इन प्रिय 5 चीजों को भी अपने जीवन में शामिल करें.
Slide Photos
Image
Caption
किसी भी व्रत या पूजा का लाभ तभी मिलता है जब वह सच्चे मन से की गई हो. भगवान शिव के बारे में कहा जाता है कि अन्य देवताओं से अलग वह बेहद सरल हैं. शिवजी को किसी प्रकार की कूटनीति, छल या कटुता नहीं भाती है. भगवान शिव की पूजा करते हुए गलती से भी मन में इस तरह के ख्याल न लाएं.
Image
Caption
यूं तो शिवजी की पूजा में बेलपत्र, दूध वगैरह का विशेष महत्व है लेकिन फूलों की भी अपनी जगह है. शिवजी को सफेद फूल विशेष तौर पर पसंद हैं. घर हो या मंदिर शिवजी के श्रृंगार और चढ़ाने के लिए सफेद फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए.
Image
Caption
शिवजी की जटा से ही गंगा निकलती है इसलिए उनकी पूजा में गंगाजल का विशेष स्थान है. यूं तो देवताओं की पूजा में गंगाजल ही प्रयोग किया जाता है लेकिन भगवान शिव की पूजा तो गंगाजल के बिना अधूरी ही है.
Image
Caption
रूद्राक्ष के यूं भी बहुत से फायदे हैं लेकिन शिवभक्तों के लिए मान्यता है कि रूद्राक्ष की माला पहननी चाहिए. अगर पूरी माला नहीं पहन सकते हैं तो एक रूद्राक्ष साथ में जरूर रखना चाहिए. रूद्राक्ष शिवजी को खास तौर पर प्रिय है.
Image
Caption
दूध, कपूर, भांग, धतूरा और बेलपत्र इन 5 चीजों के बिना भगवान शिव की पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. शिवरात्रि के दिन तो खास तौर इन पांचों चीजों को शामिल करके ही पूजा की जाती है.