माघ मास के अंतिम दिन की तिथि को माघी पूर्णिमा भारत के कई हिस्सों में मनाई जाती है. धार्मिक दृष्टि से इसका बहुत महत्व है. इस बार माघी पूर्णिमा 16 फरवरी 2022 को पड़ रही है. इस दिन चंद्रमा के साथ माता लक्ष्मी और विष्णु देव की पूजा की जाती है. नदी में स्नान और दान-पुण्य करने का भी महत्व है.
Slide Photos
Image
Caption
माघी पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है. लक्ष्मी जी की पूजा के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा भी करवाने की मान्यता है. रात में चंद्रमा की पूजा की जाती है. अगर किसी की कुंडली में चंद्र दोष हो तो इस दिन पूजा करने से वह दोष हट जाता है. माता लक्ष्मी की कृपा से जातक को सुख और समृद्धि मिलती है.
Image
Caption
माघी पूर्णिमा के दिन संगम और गंगा नदी या किसी भी नदी में स्नान करने की परंपरा रही है. गंगा के किनारे बसे कई शहरों में पूर्णिमा के दिन मेला भी लगता है. माघी पूर्णिमा में लोग दूर-दराज से नदी स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन सभी देवी-देवता नदी स्नान करते हैं.
Image
Caption
पूर्णिमा तिथि 16 फरवरी 2022, बुधवार प्रातः 09: 42 मिनट पर शुरू हो रही है. 16 फरवरी 2022, बुधवार रात्रि 10: 55 मिनट पर यह तिथि समाप्त हो रही है. पूजा के लिए शुभ समय रात्रि 08: 43 मिनट तक है. ज्योतिष के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा मघा नक्षत्र और सिंह राशि में स्थित होता है. मघा नक्षत्र होने पर इस तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है.
Image
Caption
माना जाता है कि किसी की कुंडली में चंद्रदोष हो तो इस दिन जातक को विधि-विधान से चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. इसके लिए सुबह गंगा स्नान के बाद पूजा करनी चाहिए और दिन भर उपवास रखना चाहिए. शाम को चंद्रदेव की आराधना करनी चाहिए और दान-पुण्य करने से मनवांछित फल मिलता है.
Image
Caption
ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य से माता लक्ष्मी पसंद होती हैं. इस दिन स्नान और पूजा के बाद खास तौर पर नदी में तिल बहाने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि तिल का दान करने से घर में सुख-समृद्धि और रुपये-पैसे आते हैं.