हफ्ते के मध्य का यह दिन किसी के लिए सुख ला रहा है ओ किसी को सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है, मसलन वृश्चिक राशि के जातक आसानी से आर्थिक व्यवस्था कर सकते हैं तो मिथुन को चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है. आपकी राशि में क्या है दिन का हासिल? जानिए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य से.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन शांति वाला रहेगा. इसके विपरीत व्यवसायी वर्ग के मन मे कुछ ना कुछ उथल पुथल लगी रहेगी. महिलायें आज ले देकर अपना काम बना ही लेंगी, घरेलू साज सज्जा पर खर्च भी करेंगी. आज वरिष्ठ व्यक्ति से खरी खोटी भी सुनने को मिलेगी. फिर भी धैर्य बनाये रखें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवय नमः का उच्चारण कीजिए
वृष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा. घर एवं बाहर का वातावरण अनुकूल रहने से मन इच्छित कार्य कर सकेंगे. दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करेंगे. महिलायें किसी कारण से नाराज रहेंगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- केले का दान करें
Image
Caption
मिथुन - यात्रा के योग बन रहे हैं. निवेश लाभ देंगे. संभल कर रहे अन्यथा प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है. अपनों से मेल जोल बढेगा. अवकाश का पूरा पूरा फायदा उठाएंगे.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - गौशाला में हरी घास का दान करें.
कर्क - व्यापारिक परिस्थिति में सुधार होगा. लेकिन, जीवन साथी से मतभेद सम्भव है. पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. कारोबार में लाभकारी अनुबंध होंगे.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - सफेद
उपाय - लाला कलावा धारण करें.
Image
Caption
सिंह
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. शाम का वक्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. निजी जिंदगी में बाहरी लोगों के दखल से परेशान रहेंगे. नौकरीपेशा लोग आज नई चुनौतियों का सामना करेंगे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें
कन्या
आज आप बिना जरूरत खर्च करने से बचे. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक्त अपने शब्दों को गौर से चुनें. किसी मांगलिक समारोह में शामिल होंगे. नये लोगों से मुलाकात से नयी प्रेरणा मिलेगी. व्यापार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- संतो की सेवा करें
Image
Caption
तुला - आपकी इनकम भी बढ़ेगी. काम में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. लेकिन आपको फिर भी ध्यान से काम करना होगा| गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 3 शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को एक नारियल अर्पित कीजिए.
वृश्चिक - आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन विरोधी सक्रिय रहेंगे. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - क्रीम
उपाय – मंदिर में चूरमे का भोग लगाएं.
Image
Caption
धनु
सेहत सामान्य रहेगी. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी, जिससे लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी. सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे. परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – संतों का आशर्वाद लें.
मकर
खरीदारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे. इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – भगवान का पूजन पीले कनेर पुष्पों से करें.
Image
Caption
कुम्भ
आज विचारों का अन्धकार रहने के योग हैं. हो सकता है, आज बुद्धी साथ न दे. पैरों में कष्ट होने के योग है. वायु-कारक भोजन का त्याग करें. आज स्पष्टवादिता आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. जीवन में धैर्य रखना सीखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी उपाय - उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए.
मीन
आज धन लाभ के योग हैं . आज धन के लिए नहीं परिवार में शान्ति के लिए प्रार्थना करें. रक्तचाप सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं. किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. धैर्य रखें और परिस्थितियां के अनुसार कार्य करें. शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा और फिरोज़ी उपाय - सफेद चंदंन का तिलक लगायें.