शनिवार के दिन शनि भगवान की पूजा की जाती है. भगवान शनिदेव का आशीर्वाद हो तो बिगड़े काम बन जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव के नाराज होने पर हर काम में बहुत सी अड़चनें आती हैं. अगर आप शनिदेव की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें. अगर आप व्रत नहीं कर पाते, तब भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. शनिवार के दिन इन 5 चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है. अगर शनिदेव का प्रकोप हो तो जीवन में हर कदम पर अड़चनें आती हैं. इसी तरह मान्यता है कि भगवान शनि के खुश होने पर आसानी से सफलता मिलती है. पुराने विवादों का निपटारा होता है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य और समृद्धि भी मिलती है.
Image
Caption
मान्यता है कि शनिवार को सरसों के तेल की खरीदारी नहीं की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन सरसों के तेल को न तो खरीदना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने पर आजीवन उधार के चक्र में फंस सकते हैं. बीमारी या विवाद भी पीछा नहीं छोड़ते हैं.
Image
Caption
लोहे को हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव का धातु माना जाता है. शनिवार को लोहे का सामान खरीदने या घर में लोहे का काम लगाने की मनाही है. शनिवार के दिन लोहे के दान को उत्तम माना जाता है. इससे व्यापार में तरक्की होती है.
Image
Caption
शनिदेव से कोई मन्नत मांगते हैं या उन्हें खुश करना है तो शनिवार के दिन शराब या किसी और तरह का नशा नहीं करना चाहिए. साथ ही, इस दिन नॉनवेज खाने से भी परहेज करना चाहिए.
Image
Caption
शनिवार के दिन मान्यता है कि नमक नहीं खरीदा जाता है. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि इस दिन नमक खरीदने से कर्ज का बोझ कभी पीछा नहीं छोड़ता है.
Image
Caption
मसूर की दाल को सूर्य और मंगल से जुड़ा माना जाता है जबकि शनिदेव का इन दोनों ग्रहों से शत्रुवत संबंध हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन मसूर की दाल खरीदने या खाने से क्रोध में बढ़ोतरी होती है. ऐसी मान्यता भी है कि शत्रुओं का प्रभाव भी बढ़ता है.