रंगों का त्योहार होली का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अलग सी उमंग आ जाती है. एक अलग उत्साह होता है, जो खासकर कृष्णनगरी यानी उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में दिखाई देता है. यहां 40 दिनों तक होली का त्योहार मनाया जाता है. वहीं यहां के 5 मंदिर ऐसे हैं, जिनमें खेली गई होली भक्त जीवन भर याद रखते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस बार होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इससे पहले ही मथुरा वृंदावन ब्रज की नगरी से लेकर मंदिरों में जमकर रंग बरसेगा. यहां लट्ठमार से लेकर लड्डूमार और गुलाल की होली खेली जाएगी. आइए जानते हैं यहां किन किन मंदिरों में होती है स्पेशल होली, जिसे भक्त जल्दी से भूल नहीं पाते.
Image
Caption
अगर आप होली मनाने मथुरा वृंदावन जा रहे हैं तो यहां बांके बिहारी मंदिर में जरूर जाये. यहां होली का त्योहार बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ मनाया जाता है. मंदिर में रंग गुलाल से लेकर खूब मिठाईयां बांटी जाती हैं.
Image
Caption
वहीं होली की शुरुआत बरसाने की राधे रानी मंदिर से होती है. यहां की लट्ठमार होली बेहद प्रसिद्ध है. इसे देखने और खेलने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. सदियों से इस परंपरा को निभाया जा रहा है. आप भी लट्ठमार होली में शामिल हो सकते हैं.
Image
Caption
होली पर द्वारकाधीश मंदिर भी जा सकते हैं. यहां होली खेलने का आनंद बहुत आनंदकारी होता है. यहां का माहौल काफी अच्छा और शांत रहता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है.
Image
Caption
होली पर राधा रमण मंदिर भी जा सकते हैं. यहां पर बड़े ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाता है. राधा रमण मंदिर में राधा कृष्ण के लिए दिव्य भक्ति का अनुभव करने का मौका मिल सकता है. होली खेलने का आनंद यहां पर चार गुना बढ़ जाता है.
Image
Caption
होली के त्योहार वृंदावन के रामवल्लभ मंदिर में भी जा सकते हैं. यहां रंगों के त्योहार होली का आनंद लिया जा सकता है. यहां पर श्रीकृष्ण की लीलाओं का केंद्र माना गया है. आप श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में ये त्योहार मना सकते हैं.