डीएनए हिंदी : ईद मिलने-मिलाने और उत्सव मनाने का त्योहार है. छोटों को ख़ास उपहार यानी ईदी देने का भी पर्व है. आप उनकी ईद को और ख़ास बना सकते हैं कुछ नई तरह की गिफ़्ट देकर.
हम लेकर आए हैं ईदी के कुछ ग़ज़ब के ऑप्शन.
Slide Photos
Image
Caption
किसी अपने को अपना ख़याल रखने को कहना बेहद ख़ूबसूरत बात होती है. इस बार अपनों को उनका ख़याल रखने की बात याद दिलाएं. उन्हें तोहफ़े में यह हैम्पर देना आपको भी बेहतर अहसास देगा.
Image
Caption
थोड़ा प्यार उनके घरों के लिए भी जिनसे मुहब्बत है. क्यों न एक अच्छा सा एंटीक पीस तोहफ़े में दिया जाए. यह उसे भी पसंद आएगा जिसे अक्सर चीज़ें मुश्किल से पसंद आती हैं.
Image
Caption
ईद की दावत में जा रहे हैं. शीर खुरमा, सेवइयां, मीठा जर्दा, फिरनी सब आपकी राह तक रही हैं. क्यों न इन मिठाइयों को थोड़ा डिफरेंट तड़का दे दिया जाए. मिलने जाने वालों के घर केक, पेस्ट्री, ट्रूफल सरीखी मिठाइयां ले जाने के बारे में क्या ख़याल है.
Image
Caption
अपने प्रिय लोगों को तोहफे में आप सुकून के कुछ दिन भी दे सकते हैं. कैसे? उन्हें वेकेशन / हॉलिडे पैकेज गिफ्ट किया जा सकता है.
Image
Caption
इतने विकल्प के बावजूद आप हैं कनफ्यूज़्ड तो पैसे बेस्ट ऑप्शन हैं. यह सदाबहार ऑप्शन है. देने वाला भी ख़ुश और पाने वाला भी संतुष्ट... अपनी मर्ज़ी की चीज़ें खरीद पाना हमेशा अच्छा रहता है.