30 जुलाई को अंग्रेजी कैलेंडर के आधिकारिक मानसून महीने का आखिरी दूसरा दिन है पर अभि हिंदी कैलेंडर के हिसाब से सावन का उफान बाक़ी है. सावन के इस शनिवार को बेहद खास माना जा रहा है. समझा जा रहा है कि यह शनिवार बेहद खास व्यधिपात योग लेकर आया है. आचार्य डॉ विक्रमादित्य के मुताबिक इस दिन किसी भी तरह के कुप्रभाव से बचने के लिए शनि यंत्र की विधि-विधान से पूजन करें और सरसों के तेल से दीपक जलाएं. तथा नीला या काला फूल चढ़ाएं.
Slide Photos
Image
Caption
मेष राशि
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी. करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा. लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं. परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं. लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं.
भाग्यांक: 6
वृष राशि
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. इससे आपको काफी खुशी होगी. दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें - हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है. खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं. आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा.
भाग्यांक: 5
Image
Caption
मिथुन
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. काम-धंधा आरम्भ में आशा से कम रहेगा. अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य मेंउतार चढ़ाव आएगा लेकिन इसका दैनिक कार्यों पर असर नहीं पड़ेगा. घर में शांति रहेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- आज माता लक्ष्मी को एक पुष्प अर्पित करें
कर्क
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. धन कमाने का रास्ता गलत हो या सही इसका आपके ऊपर कोई फर्क नही पड़ेगा. मध्यान तक परिश्रमअधिक करना पड़ेगा. वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट आनंदित करेगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- पीपल की जड़ में जल अर्पित करें
Image
Caption
सिंह
आज ख्वाबों में रहने के दिन हैं लेकिन मेहनत नहीं करेंगे तो सपने टूट जाएंगे. सपनों को पूरा करने के लिए साथ में मेहनत भी करें. धन आने के योग हैं. आज कर्ज न लें दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल उपाय - हनुमान जी को चोला अर्पित करें.
कन्या
आज आती हुई लक्ष्मी लौट सकती हैं. गोचर में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण नुकसान होने के योग हैं. स्वास्थ्य के लिहाज़ से अच्छा दिन है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कारोबारी प्रतिस्पर्धी आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं. शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा उपाय – लोहे का दान करे.
Image
Caption
तुला
आज मित्रों और साझेदारों से लाभ होने के योग दिख रहे हैंं. कोई मित्र आपको लाभ पहुंचा सकता है. दोपहर बाद आपकी असावधानी के कारण दुर्धटना घट सकती हैं. यात्राएं सावधानी से करें. उपाए नया सामान ना खरीदें. आज निवेश के नए अवसर पर विचार करें लेकिन उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन करने के बाद ही निवेश करें. शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद उपाय - आज सात अनाज का दान करे.
वृश्चिक - आज बड़े व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. कोशिश कर लोगों से मिलने का प्रयास करें. स्वास्थ का हाल कभी नरम कभी गरम रहेगा. आज पैसा अचानक आपके पास आएगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. शुभ अंक - 5
शुभ रंग – जामुनी उपाय - आज हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Image
Caption
धनु
आज आप झंझटों में फ़ंस सकते हैं. कोशिश कर केवल काम से काम रखें. फ़ालतू झंझटों से दूर रहें. आपका अच्छा बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया उपाय - शमी की पूजा करें.
मकर
आज भाग्य सुस्त रहेगा. आप मेहनत करते रहें. किसी दूसरे धर्म का व्यक्ति लाभ पहुंचा सकता है. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. बड़ो के साथ विचारविमर्श कर सकते हैं. यात्रा के योग हैं. शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी उपाय - उड़द का दान करना शुभ रहेगा.
Image
Caption
कुम्भ
आज विचारों का अन्धकार रहने के योग हैं. हो सकता है, आज बुद्धी साथ न दे. पैरों में कष्ट होने के योग है. वायु-कारक भोजन का त्याग करें. आज स्पष्टवादिता आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है. जीवन में धैर्य रखना सीखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी उपाय - उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए.
मीन
आज धन लाभ के योग हैं . आज धन के लिए नहीं परिवार में शान्ति के लिए प्रार्थना करें. रक्तचाप सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं. किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. धैर्य रखें और परिस्थितियां के अनुसार कार्य करें. शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा और फिरोज़ी उपाय - सफेद चंदंन का तिलक लगायें.