श्रीमद्भगवदगीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, 'परिवर्तन सृष्टि का नियम है.' मनुष्य को परिवर्तन को स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए. श्रीकृष्ण की इस सीख को बारीकी से समझें तो परिवर्तन का संबंध समय से है. जैसे-जैसे युग बदलता है, वैसे-वैसे आसपास की दुनिया में भी बदलाव आता है. समय का प्रभाव मनुष्य के व्यवहार, स्वभाव, विचार आदि पर भी पड़ता है. महाभारत की कथा के अनुसार द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने पांडवों को कलियुग के दौरान संसार में होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया था. कलियुग की इन भविष्यवाणियों में श्रीकृष्ण ने पुरुषों और महिलाओं में होने वाले बदलावों का भी जिक्र किया है. आइए कृष्ण की कलियुग में स्त्री-पुरुष से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कृष्ण की भविष्यवाणी के अनुसार, कलियुग में मनुष्य इतने क्रूर हो जाएंगे कि उन्हें रिश्तों की भी परवाह नहीं रहेगी. पिता पुत्र को और पुत्र पिता को मार डालेगा. धन और जमीन के लिए हत्या आम बात हो जायेगी. मनुष्य छोटी-छोटी बातों पर बदले की आग में जलेंगे और विनाश की ओर बढ़ेंगे.
Image
Caption
कलियुग के बारे में श्रीकृष्ण कहते हैं कि कलियुग में पुरुष स्त्रियों को हेय दृष्टि से देखेंगे और उनका उपहास करेंगे. महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें कहने में आपको गर्व होगा. वे महिलाओं को हर मामले में अपने से कमतर मानेंगे. पुरुष उनका गुणगान करेंगे और महिलाओं के त्याग और साहस की उपेक्षा करेंगे.
Image
Caption
श्रीकृष्ण कहते हैं कि कलियुग में पुरुष स्त्रियों के गुणों को नजरअंदाज कर देंगे और केवल सुंदरता को महत्व देते हुए उन्हें उपभोग की वस्तु समझेंगे. पुरुष चरित्र में स्त्रियों के महत्व को नहीं समझेंगे और शिष्टाचार तोड़कर केवल अपने सुख के लिए स्त्रियों का साथ चाहेंगे.
Image
Caption
श्री कृष्ण ने कलियुग में स्त्रियों के स्वभाव के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कलियुग में स्त्रियाँ अपने धनवान पतियों को त्याग देंगी. धनवान पुरुष महिलाओं की पहली पसंद बनेंगे. जो महिलाएं अमीर पति की चाहत रखती हैं, वे उसकी बुराइयों को नजरअंदाज कर देती हैं.
Image
Caption
कलियुग में महिलाएं दूसरी स्त्रियों के दुख को समझने की बजाय अपने ही दुख का कारण बन जाएंगी. महिलाएं खुद को ताकतवर दिखाने के लिए महिलाओं का शोषण करेंगी और गुणी महिलाओं का मजाक उड़ाकर खुद को समाज में सभ्य और श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करेंगी.
Image
Caption
महिलाएं अपने फायदे के लिए अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों में पुरुषों का साथ देंगी. महिलाएं पुरुषों को सही-गलत का अहसास कराने के बजाय उनके गलत कामों को बढ़ावा देंगी. महिलाएं अपने फायदे के लिए रिश्तों की सीमाएं तोड़ने से नहीं हिचकिचाएंगी. कलियुग में स्त्री और पुरुष दोनों ही अतार्किक और अशिष्ट व्यवहार करेंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)