डीएनए हिंदी: दिवाली का त्योहार यानी ढेर सारी शॉपिंग. घर के नए सामान से लेकर नए कपड़ों तक. आमतौर पर दिवाली के दिन नए कपड़े पहनने की परंपरा है. कई लोग हर साल दिवाली पर पहनने के लिए नए कपड़े खरीदते हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार नए ही कपड़े पहने जाएं, मगर दिवाली की पूजा में पहनने वाले कपड़ों को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत तो है. मां लक्ष्मी और देवता गणेश की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए जान लीजिए दिवाली की पूजा में पहने जाने वाले कपड़े कैसे हों और कैसे ना हों-

गंदे कपड़े ना पहनें
कई बार कुछ अच्छे कपड़े भी बिना धुले रख दिए जाते हैं और दिवाली की पूजा में पहन लिए जाते हैं. इसे सही नहीं माना गया है. बेशक आप नए कपड़े ना खरीदें लेकिन ये ध्यान रखें कि दिवाली पूजा में पहने जाने वाले कपड़े गंदे ना हों. इस दौरान साफ-सुथरे कपड़े ही पहनें.

यह भी पढ़ें- Dhanteras Puja 2022: कैसे शुरू हुई मां लक्ष्मी की ये पूजा, क्या है धनतेरस का महत्व 

फटे कपड़े ना पहनें
वैसे जान-बूझकर तो कोई भी दिवाली पर फटे कपड़े नहीं पहनता है, लेकिन फिर भी ध्यान रखें कि जो ड्रेस आप दिवाली पूजा में पहन रहे हैं, वह कहीं से फटी या उधड़ी ना हो. ऐसे कपड़ों को दरिद्रता की निशानी माना गया है.

इस रंग से करें परहेज
दिवाली की पूजा में काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें. वैसे भी आपने सुना होगा कि ज्योतिष अनुसार भी काले रंग के कपड़े किसी भी शुभ काम में अच्छे नहीं माने जाते हैं. इसी तरह दिवाली पूजा में भी काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. 

यह भी पढ़ें- कब है दिवाली, शुभ मुहूर्त, कैसे करें दिवाली में लक्ष्मी पूजा, क्या है विधि, मंत्र और आरती 

दिवाली पूजा में कैसे कपड़े पहनना होता है सही
हर राशि के अनुसार दिवाली का शुभ रंग अलग होता है. इसे लेकर आप ज्योतिष की राय भी ले सकते हैं. मगर आम तौर पर दिवाली पूजा में हमेशा वाइब्रेंट और ब्राइट कलर पहनें जैसे पीला, संतरी, लाल, गुलाबी, हरा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
what Outits to wear on diwali know important things
Short Title
दिवाली पूजा में पहनें ऐसे कपड़े, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Pooja Dress
Caption

Diwali Pooja Dress

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पूजा में पहनें ऐसे कपड़े, भूलकर भी ना करें ये गलतियां