डीएनए हिंदी : आज पूनम की रात है. यह रात बेहद ख़ास है कि आज का चांद एकदम अलग उगेगा. आम दिनों से काफ़ी बड़े दिखने वाले आज के चांद की ख़ास बात यह है कि आज यह धरती के सबसे करीब रहेगा. आज चन्द्रमा जहां उपस्थित रहेगा उस जगह को पेरिजी कहते हैं. अपनी कक्षा में धरती के सबसे नज़दीकी पॉइंट पर चन्द्रमा भारतीय समय के अनुसार शाम 5:22 मिनट पर होगा.

सुपरमून होगा आज का चांद 
धरती के इतने नज़दीक होना आज के चांद को सुपरमून जैसी छवि देगा. सुपरमून चांद की उस छवि को कहा जाता है जब यह आम दिनों की अपेक्षा अधिक साफ और बड़ा दिखता है. साफ़ आसमान में इसे देखना अलग ही अनुभव देता है. 
मंगलवार की रात धरती से केवल 2,22,238 मील दूर होगा. यह उसकी औसत दूरी से तकरीबन 16,000 मील कम है. मान जा रहा है कि आज का चांद आम दिनों की तुलना में दस प्रतिशत अधिक बड़ा और चमकदार दिखेगा. 


क्यों कहा जाता है इसे स्ट्रॉबेरी मून 
स्ट्रॉबेरी मून होने का मतलब यह नहीं है कि आज का चांद लाल या गुलाबी रंग का होगा. दरअसल अमेरिका की कई जगहों पर इस चांद के दिखने के साथ स्ट्रॉबेरी के पकने का अंदाज़ा लगाया जाता है. 
 गौरतलब है कि यह गर्मियों में दिखने वाले तीन सुपरमून में पहला होगा और साल का सबसे नज़दीकी सुपरमून होगा.  क्षितिज से केवल 23.3 डिग्री के कोण पर होगा. माना जा रहा है कि अच्छे टेलिस्कोप आज चांद के क्रेटर और पहाड़ो को भी देखा जा सकेगा. 

Jyeshtha Purnima 2022 : आज ऐसे करें लक्ष्मी पूजा, घर में सुख बरसेगा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Strawberry moon 2022 moon at closest distance from earth first Supermoon of year
Short Title
लाल नहीं पीले रंग का ही होगा आज का चांद पर दिखेगा इतना बड़ा, जानिए क्यों मिला यह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Strawberry Moon,full moon,Summer Solstice,strawberry moon 2022
Date updated
Date published
Home Title

 लाल नहीं पीले रंग का ही होगा आज का चांद पर दिखेगा इतना बड़ा, जानिए क्यों मिला यह नाम?