डीएनए हिंदीः सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है और नवरात्रि पर्व के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा (Durga Puja) की आराधना करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका समापन 23 अक्टूबर को होगा. मान्यता है कि नवरात्रि में श्री यंत्र स्थापित करने से मां विशेष कृपा बरसाती हैं. बता दें कि श्री यंत्र एक विशेष प्रकार की सधी हुई ज्यामितीय आकृति है, जो मन्त्रों का एक (Navratri 2023 Date) भौतिक स्वरुप है. शस्त्रों के अनुसार सृष्टि में जो कुछ भी दृश्यादृश्य है उन सबका मूल स्थान 'श्री यंत्र' ही है. नवरात्रि और दिवाली के दौरान श्री यंत्र (Shree Yantra) की पूजा करने का खास महत्व है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
श्री यंत्र का महत्व
शास्त्रों के अनुसार जितने भी यंत्र हैं उन सभी का प्रादुर्भाव श्रीयंत्र से ही हुआ है और श्री यंत्र की पूजा-आराधना करने से सभी यंत्रों का फल एकसाथ मिल जाता. साथ ही इसकी पूजा के बाद फिर किसी यंत्र की साधना शेष नही रह जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस यंत्र की आराधना निष्फल नहीं रहती. इस यंत्र के इसी प्रभाव को ध्यान में रखकर स्वयं ब्रह्म ज्ञानियों ने इन्हें यंत्रराज कहा.
हथेली पर है ये रेखा तो सरकारी नौकरी पक्की, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की
शारदीय नवरात्र पर श्रीयंत्र की विधि-विधान से पूजा-आराधना करके स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः मंत्र का जप प्रतिदिन 11 माला जपने से मां की असीम कृपा प्राप्त होती है. इससे व्यक्ति की सभी मनोरथ पूर्ण होती है.
धन के लिए श्री यंत्र का प्रयोग
स्फटिक का पिरामिड वाला श्री यंत्र लें और इसे पूजा के स्थान पर स्थापित करें
इसके अलावा इसे गुलाबी कपड़े या छोटी सी चौकी पर स्थापित करें.
रोजाना इसे जल से स्नान कराएं और पुष्प अर्पित करें
घी का दीपक जलाकर श्रीयंत्र के मंत्र का जाप करें
इस दिशा में लगाएं इन 5 पक्षियों की तस्वीर, घर-परिवार में आएगी खुशहाली
जानें मंत्र
श्रीं ह्रीं क्लीं एं सौ: ऊं ह्रीं श्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं सौ: एं क्लीं ह्रीं श्रीं
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
नौकरी-व्यापार में चाहिए तरक्की तो नवरात्रि में करें श्री यंत्र की पूजा