डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में जन्मकुंडली और अन्य चीजों की मदद से भविष्यवाणी की जाती है. हालांकि बिना जन्मकुंडली के भी शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के अनुसार, भविष्यवाणी की जा सकती है. 'शकुन शास्त्र' हमारे आसपास के जीव-जन्तुओ की गतिविधिओ से जुड़ा एक शास्त्र है. इसके अनुसार आस-पास की गतिविधियों और संकेतों से भविष्यवाणी (Prediction) का पता लगाया जा सकता है.

आज हम आपको मकड़ी (Spider) से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने वाले हैं. वैसे तो घरों में मकड़ी का होना अशुभ माना जाता है लेकिन शकुन शास्त्र में मकड़ी (Spider in Shakun Shastra) का विशेष महत्व है. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे संकेतों के बारे में जिससे सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है. 

इस स्थिती में दिखें मकड़ी तो होता है शुभ

- आप सुबह के समय उठते ही मकड़ी को जाले पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है. सपने में भी अगर जाल पर चढ़ती हुई मकड़ी दिखें तो यह करियर में सफलता के संकेत देती है. ऐसा भी माना जाता है कि अगर कोई मकड़ी को सपने में देखता है तो वह जल्द ही करोड़पति बन सकता है. 

- नए कार्य की शुरूआत में आपको मकड़ी जाला बनाते हुए दिख जाए तो यह शुभ संकेत होता है. ऐसे में आपको अपने कार्य में अवश्य सफलता मिलती है. 

- अगर आपके कपड़ों पर मकड़ी चढ़ जाती है तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई नई ड्रेस गिफ्ट मिलने वाली है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: 1, 10 19 या 28 को हुआ है जन्म तो जानिए कैसा होगा आने वाला साल, ये रहा मूलांक 1 का वार्षि

इस स्थिती में मकड़ी का दिखना होता है अशुभ

- आपको साफ-सफाई के दौरान एक साथ कई सारी मकड़ियां दिख जाए तो यह अशुभ होता है. ऐसा होना व्यक्ति के छिपे दुश्मनों का संकेत देता है. यह भी माना जाता है कि एक साथ जितनी मकड़ी दिखे इंसान उतनी ही मुसीबत में फंस सकता है. 

- अगर मकड़ी जाला बुनते हुए नीचे की ओर जाती हुई दिखती है तो यह अशुभ माना जाता है. इससे संकेत मिलता है कि आप किसी  अपने से दूर जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-अंक ज्योतिष: 4 नंबर वाले लोगों के होते हैं Love Affairs, जानिए प्यार में कैसे होते हैं ये लोग?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
poverty rid of sign according to astro prediction spider seeing going upwards on wall make millionaire soon
Short Title
घर में कुछ ऐसा करते दिख गई मकड़ी तो समझ लें छप्पड़फाड़ कर मिलेगा धन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
spider
Caption

घर में मकड़ी के होने से मिलते हैं ये संकेत

Date updated
Date published
Home Title

Spider Astrology Indications: घर में कुछ ऐसा करते दिख गई मकड़ी तो समझ लें छप्पड़फाड़ कर मिलेगा धन