डीएनए हिंदी: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 के अंतर से जीती है. इस सीरीज को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है लेकिन विराट कोहली का जिक्र भी खूब हो रहा है. लोग विराट कोहला द्वारा अहमदाबाद टेस्ट में लगाए गए शतक को नीम करोली बाबा का आशीर्वाद बता रहे हैं. विराट हाल ही में नीम करोली बाबा के आश्रम दर्शन करने गए थे. नीम करौली बाबा को चमत्कारी से लेकर संत तक कहा जाता है. उनके नाम के साथ कई तरह की कथाएं भी प्रचलित हैं.
गौरतलब है कि साल 2022 के नवंबर में ही विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नीम करोली बाबा के दर्शन करने कैंची धाम गए थे. बता दें कि नीम करोली बाबा के धाम पर विराट कोहली से पहले कई हस्तियां आ चुकी हैं.
विदेशी भी हैं नीम करोली बाबा के भक्त
नीम करोली बाबा के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्क का नाम भी शामिल है. नीम करोली बाबा को लेकर कई तरह के चमत्कार की कहानियांभी खूब चलती हैं.
चैत्र माह में करें ये खास उपाय, सेहत और सुख-समृद्धि में होगी अपार वृद्धि
नीम करोली बाबा का पूरा नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था और वह यूपी के ही अकबरपुर गांव के रहने वाले थे. उन्हें मात्र 17 वर्ष की अवधि में ही ज्ञान प्राप्त हो गया था. उनका विवाह अल्पायु में भी हुआ था लेकिन उन्होंने अफने पत्नी को कुछ समय बाद ही छोड़ दिया था.
क्या है रोचक कहानी
नीम करोली बाबा को लेकर प्रचलित एक कहानी बताती है कि एक बार नीम करोली बाबा बिना टिकट के फर्स्ट क्लास ट्रेन में सफर कर रहे थे. टिकट चेकर ने बाबा के पास टिकट नहीं मिलने पर उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया, जिसका नाम नीब करौरी था। ट्रेन से उतरने के बाद बाबा नीम करोली ट्रेन से कुछ दूर जाकर जमीन पर बैठ गए. अधिकारी ने ट्रेन आगे बढ़ाने का इशारा किया, लेकिन अनोखी बात यह थी कि ट्रेन एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी और यह रेलवे समेत प्रशासन के लिए हैरानी की बात थी.
तांबे की अंगूठी पहनने से होते हैं कई फायदे, ग्रह दोषों से मुक्ति और स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी
अधिकारियों को मांगनी पड़ी थी माफी.
गौरतलब है कि जब लंबे समय तक सब निरीक्षण करने के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकला तो सब परेशान हो गए. इसके बाद उस टीसी समेत प्रत्येक व्यक्ति ने नीम करौली बाबा से माफी मांगी थी. ट्रेन हिल भी नहीं पा रह थी, वह नीम करौली बाबा के आशीर्वाद के बाद सरपट भागने लगी. इसके बाद से ही उन्हें नीम करौली बाबा कहा जाने लगा और उनके भक्तों की संख्या में धीरे-धीरे विस्तार होता चला गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीम करोली बाबा के चमत्कार से खिंचे चले आए स्टीव जॉब्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज