डीएनए हिंदी: होली का त्योहार आने वाले है और उसका रंग अभी से चढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन की होली केवल देश ही बल्कि पूरे विश्व में मशहूर मानी जाती है. दुनिया भर से लोग इस होली को देखने के लिए आते हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी होली पर मथुरा वृंदावन में कृष्ण भक्तों का जमावड़ा होगा. जानकारी के मुताबिक होली के सभी कार्यक्रम (Braj Holi 2023 Schedule) तो 27 फरवरी से शुरू होंगे लेकिन अहम बात यह है कि ये सारे प्रोग्रामों को लेकर अभी से रौनक दिखने लगी है. 

अगर आप इस होली महोत्सव में जाना चाहते हैं तो आप को पहले मथुरा पहुंचना होगा. यहां मथुरा से बस या कैब के जरिए आसपास के इलाकों तक पहुंचा जा सकता है. मथुरा में आवास आसपास के गांवों की तुलना में बेहतर स्थिति प्रदान करता है. ऐसे में आपको यहां ठहरने के लिए भी अच्छे होटल या धर्मशालाएं मिल जाएंगी. 

सपने में शादी या बारात का देखना देता हैं कई संकेत, जानें शुभ है या अशुभ

लड्डू की होली (Laddoo Holi in Barsara)

बरसाना में सबसे पहले 27 फरवरी को लड्डू की होली होगी. यह मथुरा से लगभग 50 किमी (30 मील) दूर है. लड्डू होली में उत्सव के दौरान एक दूसरे पर लड्डू फेंके जाते हैं जो कि काफी दिलचस्प एक्सपीरियंस हो सकता है.

लट्ठमार होली (Lathmar Holi in Barsana)

इसके अलावा लट्ठमार होली 28 फरवरी को बरसाना में होगी. लठ का अर्थ है 'छड़ी' और मार का अर्थ है 'पीटना'. लठमार होली उत्तर प्रदेश के ब्रज में सबसे लोकप्रिय उत्सव है. इस दिन महिलाएं पुरुषों को लट्ठ मारकर होली मनाती है जबकि पुरुष ढाल के जरिए लट्ठ से बचने के प्रयास करते हैं. 

कल है फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी, बन रहे हैं चार शुभ योग, भूलकर भी न करें चंद्र दर्शन

फूलों की होली (Phoolwali Holi in Vrindavan and Mathura)

इसके बाद तीन मार्च को मथुरा और वृंदावन में फूलों की होली होगी. यह मुख्य तौर पर यहां के बांके बिहारी मंदिर में मनायी जाती है है जिसे दुनिया में भगवान कृष्ण का सबसे पवित्र और सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है.   

गोकुल में छड़ी मार होली (Chhadi Mar Holi in Gokul)

चार मार्च को गोकुल में छड़ी मार होली का आयोजन किया जाएगा. मान्यताहै कि श्री कृष्ण ने गोकुल में अपने बचपन के दिन बिताए थे. इस प्रकार वहां के उत्सवों में कृष्ण को एक बच्चे के रूप में माना जाता है.

विधवा होली (Widow Holi in Vrindavan)

चार मार्च को ही वृंदावन में विधवा होली मनाई जाती है. यह एक मात्र ऐसा स्थान है जहां महिलाएं भी होली मनाती हैं. इसीलिए इस होली को भी काफी अहम माना जाता है. 

25 फरवरी को है स्कंद षष्ठी, इस दिन सभी कष्टों से मुक्ति के लिए करें इस विधि से पूजा

होलिका दहन (Holika Dahan in Mathura)

इसके अलावा 7 मार्च को होलिका दहन का आयोजन किया जाएगा. होलिका दहन राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मथुरा में रस्म होली गेट पर होती है. 

पूरे देश में होली  (Holi 2023)

8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन मथुरा और वृंदावन में भक्त भगवान कृष्ण के मंदिरों में जाकर हर्षोल्लास के साथ होली खेलते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mathura vrindavan barsana holi mahotsav 2023 schedule date list check all details
Short Title
Mathura Vrindavan Barsana Holi: मथुरा वृंदावन और बरसाना में मचेगी होली की धूम, र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mathura vrindavan barsana holi mahotsav 2023 schedule date list check all details
Date updated
Date published
Home Title

मथुरा वृंदावन और बरसाना में अगले 15 दिन मचेगी होली की धूम, रंग गुलाल के साथ बरसेंगे लड्डू और चलेंगे लट्ठ