डीएनए हिंदीः साल का तीसरा महीना यानी मार्च आपके लिए कैसा होगा और आपके ग्रह-नक्षत्र कौन-कौन से योग बनाएंगे और किस राशि के भाग्य का दरवाजा खुलेगा और किसके लिए भारी होगा, चलिए विस्तार से जान लें.
मेष
यदि आप कोई बड़ी खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको व्यर्थ के खर्चों से दूर रहने की आवश्यकता है अन्यथा आपका बजट असंतुलित हो सकता है. इससे आने वाले दिनों में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. कामकाज की बात करें तो दफ्तर का माहौल काफी अच्छा रहेगा. आज आपको काम करने में एक अलग ही आनंद महसूस होगा. उच्च अधिकारियों का भी सहयोग आपको मिलेगा. व्यापार से जुड़े जातकों की आर्थिक स्थिति में उछाल आने की संभावना है. रुके हुए मुनाफे की प्राप्ति हो सकती है. आप कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक फैसला भी ले सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. पिता के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा. आज आप उनके साथ अधिक समय बिता पाएंगे. जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो देर तक भूखा रहने से बचें.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 26
शुभ समय: शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक
वृषभ
आज आपको अपना छोटा से छोटा फैसला भी बहुत ही सोच समझ कर लेने की सलाह दी जाती है. घर हो या कार्यस्थल आप इस बात का विशेष ध्यान रखें. दफ्तर में यदि लंबे समय से आपका कोई काम पेंडिंग है तो आज उसे पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा बॉस आपके साथ सख्ती से पेश आ सकते हैं. वहीं व्यापार से जुड़े जातकों को जल्दबाजी में निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल बना रहेगा. विपरीत परिस्थिति में आपको उनका सहयोग मिलेगा. आज आपके प्रिय की समझदारी से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. दिन के दूसरे हिस्से में अचानक आपकी सेहत बिगड़ सकती है. यह सब आपकी लापरवाही का ही नतीजा है.
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 18
शुभ समय: सुबह 8:40 से दोपहर 3 बजे तक
मिथुन
आपका भाग्य पक्ष मजबूत रहेगा और कम प्रयास में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपकी तरक्की का योग बन रहा है. आपका प्रमोशन हो सकता है, साथ ही आपकी आमदनी में भी वृद्धि संभव है. वही व्यापार से जुड़े जातकों के हाथ आज कोई बढ़िया अवसर लग सकता है. आप बड़े ग्राहक के साथ डील कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य से बेहतर रहेगी. आपके रोजमर्रा के कार्य बिना किसी बाधा के पूरे होंगे. आज घर का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा. घर के किसी सदस्य के साथ आपकी अनबन हो सकती है. बेहतर होगा आप अपने गुस्से पर काबू रखें और गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचें, अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. सेहत के मामले में दिन औसत रहने वाला है.
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 16
शुभ समय: दोपहर 1 बजे से शाम 6:40 तक
कर्क
अगर आप विद्यार्थी हैं तो इस समय पढ़ाई लिखाई के प्रति आप जरा सी भी लापरवाही न करें. अपने समय का सदुपयोग करें और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें. कामकाज को लेकर आज आप काफी गंभीर रहेंगे. नौकरी हो या व्यापार आप कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं. अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं है तो नई नौकरी की तलाश शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. आपको अच्छे अवसर की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों को किसी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले अच्छी तरह रोज सोच विचार कर लेना चाहिए. आपके मार्ग में आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं. पारिवारिक जीवन में स्थितियां सामान्य नजर आ रही है. आज घर के किसी सदस्य की ओर से आपको कोई तोहफा भी मिल सकता है. सेहत का मामला कुछ कमजोर रहेगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 21
शुभ समय: शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:25 तक
सिंह
पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी. हालांकि आज कोई बड़ा खर्च होने के आसार है. बेहतर होगा आप फिजूलखर्ची से दूर रहें. आप जितना अधिक बचत पर ध्यान देंगे उतनी ही जल्दी आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. अपने घर की शांति बनाए रखने के लिए आपको अपने व्यवहार और वाणी का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. गुस्से और जल्दबाजी में ऐसा कोई काम न करें जिससे आपके रिश्तो में कड़वाहट बढ़ जाए. दफ्तर में आज बॉस की ओर से कुछ अच्छे सुझाव मिल सकते हैं. हो सकता है आज वे आपको कोई नई जिम्मेदारी भी सौंपे. ऐसे में आप छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें. व्यापारियों को मिले-जुले मुनाफे की प्राप्ति होगी. अगर आप स्टॉक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो आपको समझदारी से अपने फैसले लेने होंगे. यदि सेहत से जुड़ी छोटी सी भी समस्या होती है तो आप उसे नजरअंदाज न करें.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 7
शुभ समय: दोपहर 3 बजे से शाम 9 बजे तक
कन्या
कोट कचहरी के मामले में आपको सफलता मिल सकती है. लंबे समय बाद आप स्वयं को बेहतर मनोदशा में पाएंगे. आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. अपनों का स्नेह और समर्थन आपको मिलेगा. माता-पिता आपसे बेहद प्रसन्न रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. आपका आर्थिक प्रयास सफल होने की प्रबल संभावना है. दफ्तर में काम का बोझ कुछ कम रहेगा. आज आपको स्वयं के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकता है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत जातकों को अच्छे परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. आपको कोई खुशखबरी मिलने के आसार हैं. व्यापारियों को बड़ा आर्थिक लेनदेन का करने का मौका मिलेगा. अगर आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो आज अच्छे फायदे की उम्मीद कर सकते हैं. खुद को फिट और एक्टिव रखने के लिए आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
शुभ रंग: गहरा नीला
शुभ अंक: 28
शुभ समय: शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक
तुला
कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन बहुत ही अच्छा संकेत दे रहा है. आप जिस भी कार्य की शुरुआत करेंगे आपको सफलता जरूर मिलेगी. अगर आप व्यापारी हैं तो आपके कारोबार में बढ़त हो सकती है. वहीं नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में वृद्धि होने के आसार हैं. पारिवारिक जीवन में स्थितियां सुखद रहेगी. घर के सदस्यों के बीच प्रेम और एकता देखने को मिलेगी. आज घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए खर्चीला रहने वाला है. हालांकि कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. निजी जीवन में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है. बेहतर होगा आप नकारात्मक विचारों से दूर रहें. सेहत को लेकर आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 8
शुभ समय: प्रातः 4:30 बजे से दोपहर 3:30 तक
वृश्चिक
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत ही अच्छा संकेत दे रहा है. पैसों से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. यदि पैसों की कमी की वजह से आपका कोई काम रुका हुआ है तो आज उसके पूरे होने के आसार हैं. नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिल सकता है. यदि लंबे समय से किसी कारणवश आपका प्रमोशन अटका हुआ है तो आज आपको खुशखबरी मिल सकती है. आप भविष्य में भी इसी तरह परिश्रम करते रहें. व्यापार से जुड़े जातकों को आज काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ता प्रगाढ़ होगा. आपके प्रेम में वृद्धि होगी. सेहत में सुधार आने की प्रबल संभावना है. हालांकि आपको आराम पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
शुभ रंग:पीला
शुभ अंक:31
शुभ समय:सुबह 7:15 से दोपहर 2:20 तक
धनु
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. मन में कई तरह के विचार आ सकते हैं और आपको काफी झुंझलाहट महसूस हो सकती है. आपको अपना दिमाग शांत रखने की सलाह दी जाती है. बेवजह की बातों से दूर रहें. कामकाज को लेकर आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. नौकरी हो या व्यापार लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. यदि हाल ही में आपने नौकरी ज्वाइन की है तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें अन्यथा मुश्किल हो सकती है. व्यापारियों को अच्छे मुनाफे के लिए समझदारी से अपने फैसले लेने होंगे. घर का माहौल शांत रहेगा. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर आप बच्चों के साथ बिताएं. इस समय उन्हें आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. सेहत में गिरावट आ सकती है.
शुभ रंग: क्रीम
शुभ अंक: 30
शुभ समय: प्रातः 4:45 से दोपहर 12:35 तक
मकर
आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आज आपके लिए धन प्राप्ति का भी योग बन रहा है. आपको किसी कीमती वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. आज आप लंबी यात्रा कर सकते हैं. आपकी यह यात्रा बेहद मनोरंजक और यादगार रहने वाली है. कामकाज के मोर्चे पर आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी. आज आप किसी महत्वपूर्ण मीटिंग का हिस्सा बन सकते हैं. आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास बॉस को काफी प्रभावित कर सकती है. जल्द ही इसका उचित फल आपको मिल सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ कमाने का अच्छा मौका मिलेगा. यदि आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो आपको पार्टनर के साथ अपना तालमेल अच्छा रखने की कोशिश करनी चाहिए. बेवजह का मनमुटाव व्यापार में नुकसान की वजह बन सकता है. पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा. सेहत को लेकर अधिक चिंता न करें.
शुभ रंग: गहरा लाल
शुभ अंक: 25
शुभ समय: शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक
कुम्भ
क्रोध की अधिकता रहेगी और आज किसी करीबी के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है. आपको खुद पर काबू रखने की आवश्यकता है. पैसों से जुड़ी चिंता गहरी हो सकती है. आज आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. यह सब आपके गलत फैसलों का ही नतीजा है. कामकाज के मोर्चे पर दिन मिलाजुला रहने वाला है. अगर आप नौकरी करते हैं तो अपना कोई भी काम अधूरा न छोड़े, साथ ही उच्च अधिकारियों की सलाह अनुसार ही चलें. वहीं व्यापार से जुड़े लोगों को आज लंबी यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है. आपकी इस यात्रा से केवल आपका समय और पैसा ही नष्ट होगा. घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना है. आज आप काफी तनाव और दबाव महसूस करेंगे.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 12
शुभ समय: शाम 4 बजे से रात्रि 9:15 तक
मीन
आज का दिन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप काम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं जिनका उचित परिणाम भविष्य में आपको मिलने के आसार हैं. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. आज दोस्तों और परिजनों के साथ आप बहुत ही मजेदार समय बिताएंगे. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. आज आपके प्रिय काफी अच्छे मूड में रहेंगे. हो सकता उनकी ओर से आपको कोई खूबसूरत तोहफा भी मिले. रोमांटिक लाइफ में स्थिरता रहेगी. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा. आज आप अपने रिश्ते से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं. जहां तक बात आपके स्वास्थ्य की है तो आपको रोजाना ध्यान करने की सलाह दी जाती है.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 22
शुभ समय: सुबह 7 बजे से दोपहर 1:20 तक.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का जानें कैसा रहेगा मार्च का पूरा महीना