डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु (lord Vishnu) धरती पर कल्कि के रूप में 10वां और अंतिम अवतार लेंगे. भगवान विष्णु ने समय समय पर पापियों का नाश कर धरती पर धर्म की पुनर्स्थापना की है. इसलिए यह मान्यता है कि कलयुग में जब पाप बढ़ जाएगा तो भगवान विष्णु कल्कि (Kalki avatar) के रूप में अवतार लेंगे और कलयुग का अंत कर देंगे. भगवान विष्णु के कल्कि अवतार को बेहद आक्रमक बताया गया है. जिसमें भगवान विष्णु सफ़ेद घोड़े पर सवार होकर हाथों में तलवार ले कर पापियों का सर्वनाश करने के लिए धरती पर अवतार लेंगे.

इस दिन होती है भगवान विष्णु के दसवें अवतार की पूजा 

भादप्रद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कल्कि द्वादशी (Kalki Dwadashi) मनाई जाती है. इस वर्ष 7 सितंबर को कल्कि द्वादशी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है. कल्कि द्वादशी (Kalki Dwadashi 2022) के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं. इस तिथि में पूजा के दौरान भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करना चाहिए और विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-  श्राद्ध के वक़्त करें यह काम, दूर होंगे राहु-केतु के दोष

कल्कि द्वादशी के दिन कैसे करें श्री हरि की पूजा

कल्कि द्वादशी (Kalki Dwadashi 2022) के दिन सुबह स्नान करके साफ और हल्के रंग का वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लें. जिसके बाद भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की प्रतिमा का जलाभिषेक करें यदि आपके पास भगवान कल्कि की प्रतिमा न हो तो आप श्री हरि की प्रतिमा की स्थापना कर जलाभिषेक कर सकते हैं. इसके बाद कुमकुम से भगवान विष्णु का तिलक करें और अक्षत अर्पित करें. भगवान विष्णु के समक्ष तेल या घी का दीपक प्रज्वलित करें. श्री हरि की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उनकी आरती उतारें और भगवान विष्णु से घर के सुख समृद्धि और शांति पार्थना करें. इस दिन गरीबों और जरुरतमंदों को दान देने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kalki Dwadashi 2022 7th September ko hai jaaniye know connection between Kalyug puja vidhi shubh muhurat
Short Title
इस दिन होती है भगवान कल्कि के दसवें अवतार की पूजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kalki Dwadashi 2022
Date updated
Date published
Home Title

Kalki Dwadashi 2022: 7 सितम्बर को होगी भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की पूजा, जानिए कलयुग से नाता