डीएनए हिंदी: हिन्दू धर्म के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है. मान्यता है कि भगवान शिव के आंसुओं से बने गणेश रुद्राक्ष (Ganesh Rudraksh Benefits) को अगर श्री गणेश उत्सव के दौरान विधि - विधान से धारण किया जाए तो भगवान गणेश की कृपा बरसने लगती है. गणेश रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं साथ ही व्यक्ति के जीवन से जुड़े दोष दूर होते हैं.
रुद्राक्ष को भगवान शिव का रूप माना जाता है. रुद्राक्ष कई प्रकार के होतें है इनमें एक मुखी, दो मुखी और पंचमुखी प्रमुख होते हैं. इन्हीं में से एक गणेश रुद्राक्ष (Ganesh Rudraksh Benefits)भी है. गणेश रुद्राक्ष में आंशिक रूप से भगवान गणेश की आकृति उभरी हुई होती है.
यह भी पढ़ें- 3 या 4 सितंबर किस दिन होगी राधा अष्टमी, जानें व्रत पूजा विधि और महत्व
Ganesh Rudraksh Benefits : रुद्राक्ष धारण करने से होगें ये लाभ
- गणेश रुद्राक्ष किसी भी परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक है. इसे धारण करने से बुद्धि का विकास होता है. भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है ऐसे में छात्रों को गणेश रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए. इसे धारण करने से विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ती है.
- गणेश रुद्राक्ष उन बच्चों के लिए भी लाभप्रद है जिन्हें भूलने की आदत है. गणेश रुद्राक्ष धारण करने से पढ़ने लिखने वाले बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है.
- मानसिक समस्या में भी गणेश रुद्राक्ष धारण करने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है और भगवान गणेश की कृपा होती है.
- करियर और व्यापार में सफलता पाने के लिए गणेश रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए. इस रुद्राक्ष को धारण करने पर कारोबार में आने वाली सभी समस्याएं दूर होंगी और कारोबार में लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ganesh Rudraksh Benefits: बिजनेस में लाभ चाहिए या फिर परीक्षा में सफलता, इस रुद्राक्ष से ज़रूर होगा