डीएनए हिंदी: आज से गणेश उत्सव Ganesh Chaturthi 2022 की शुरुआत हो रही है. देश भर में आज गाजे बाजे के साथ बुद्धि और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. श्री गणेश जन्मोत्सव का ये पर्व पूरे 10 दिनों तक चलेगा और अंतिम दिन यानी 9 सितंबर को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान भगवान गणेश की पूजा आराधना कर उन्हें आप अपने राशिफ़ल के अनुसार भोग लगा कर प्रसन्न कर सकतें हैं.

राशिफ़ल के अनुसार लगाएं भगवान गणेश को भोग -

मेष -  गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मेष राशि के लोगों को भगवान गणेश को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और 'वक्रतुण्ड' के रूप में गणपति बप्पा की पूजा आराधना करनी चाहिए. इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी और सुख - समृद्धि बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- गणेश को मोदक क्यों है पसंद, जानिए 21 मोदक चढ़ाने की कहानी

 

वृषभ - भगवान गणेश को मोदक अतिप्रिय है. वृषभ राशि के लोगों को भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना चाहिए. इस राशि के लोगों को बप्पा के 'शक्ति विनायक' रूप की पूजा आराधना करनी चाहिए.

 

मिथुन - इस राशि के लोगों को भगवान गणेश के 'लक्ष्मी गणेश' रूप की पूजा-अर्चना करनी चाहिए साथ ही भगवान गणेश को 11 से 21 दूर्वा अर्पित करनी चाहिए.

 

कर्क - कर्क राशि वालों को भगवान गणेश को बर्फी का भोग लगाना चाहिए और श्री गणेश के 'वक्रतुण्ड' रूप की पूजा आराधना करनी चाहिए.

 

सिंह - अगर आपकी राशि सिंह है तो आप भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं और 'लक्ष्मी गणेश' के रूप में उनकी पूजा आराधना करें. 

यह भी पढे़ं- मोदक की रेसिपी जानना चाहते हैं, यहां आपको अलग अलग मोदक के बारे में पता चलेगा

 

कन्या - इस राशि के लोग भगवान गणेश को दाल के हल्वे का भोग लगाएं साथ ही उनके 'लक्ष्मी गणेश' रूप का पूजा आराधना करें.

 

तुला - तुला राशि के लोग श्री गणेश को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं और उनके 'वक्रतुण्ड' रूप की पूजा अर्चना करें. 

 

वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोग भगवान गणेश को बूंदी और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और श्री गणेश के 'श्वेतार्क गणेश' रूप की पूजा आराधना करें.

 

धनु - धनु राशि के जातकों को भगवान गणेश को केले का भोग लगाना चाहिए और उनके 'लक्ष्मी गणेश' रूप की पूजा करनी चाहिए.

 

मकर - इस राशि के लोगों को भगवान गणेश के 'शक्ति विनायक' रूप की पूजा आराधना करनी चाहिए और श्री गणेश को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

 

कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को भगवान गणेश के 'शक्ति विनायक' रूप की पूजा अर्चना करनी चाहिए औऱ उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

 

मीन -  मीन राशि के लोगों को भगवान गणेश कब 'हरिद्रा गणेश' रूप की पूजा करनी चाहिए और भगवान गणेश को शहद और भोग लगाना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Ganesh Chaturthi 2022 know best Ganapati bhog laddu modak as per your zodiac sign
Short Title
मेष राशि वाले मोदक की जगह लगाएं लड्डू का भोग तब ही मिलेगा उचित फल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ganesh chaturthi wishes
Date updated
Date published
Home Title

Ganesh Chaturthi 2022: मेष वाले मोदक की जगह लगाएं लड्डू का भोग तब ही मिलेगा उचित फल, जानिए आपके लिए क्या है सही