डीएनए हिंदी: दिवाली आने में बस कुछ दिन बाकी हैं. सफाई से लेकर शॉपिंग तक ढेर सारी तैयारियां चल रही हैं. दिवाली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ-साथ कई तरह के रीति-रिवाजों से भी जुड़ा है. कई रस्मों के बिना दिवाली की पूजा अधूरी मानी जाती है. कई परंपराएं ऐसी हैं जिनका पालन ना करना अशुभ माना जाता है. इन्हीं में से एक है दिवाली की रात को जागना या यूं कहें कि दिवाली की रात को ना सोना. जानते हैं इस परंपरा और मान्यता से जुड़ी खास बातें-

देर तक सोना और जल्दी सोना दोनों मना
दिवाली की सुबह देर तक सोते रहने की बात हो या दिवाली की रात जल्दी से सो जाने की बात, आपने बड़े-बूढ़ों को इन दोनों ही बातों पर नाराज होते सुना होगा. सुबह कहा जाता है कि त्योहार का दिन है देर तक नहीं सोना. कई लोगों के दिवाली के दिन सुबह के समय भी पूजा होती है. वहीं रात में दीये जलाने, पूजा करने और मिठाई खाने के बाद अगर आप सोना चाहें, तब भी बड़े-बूढ़े ना सोने की ही सलाह देते हैं या ये कहा जाता है कि जितना संभव हो उतना देर तक जागा जाए...अब जानिए इसके पीछे की वजह.

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर सोना या चांदी क्या खरीदना है शुभ? राशिवार धातु और खरीदारी का शुभ मुहूर्त जानें

दिवाली की रात जागने से जुड़ी हैं ये मान्यताएं
दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार. घर-आंगन से लेकर द्वार-दीवार तक हर तरफ दीयों की रोशनी से सजा त्योहार. दिवाली की पूजा में भी मां लक्ष्मी के आगे जो दीया जलाया जाता है उसे रात भर जलाए रखने की परंपरा है. ऐसे में दीया रात में कभी बुझ ना जाए इसके लिए कहा जाता है कि दिवाली की पूरी रात जागकर ही बितानी चाहिए. दूसरी मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर आती हैं, ऐसे में उनके स्वागत के लिए जागते रहना जरूरी है. ज्योतिष के अनुसार भी जो लोग दिवाली की रात सो जाते हैं मां लक्ष्मी उनके घर से लौट जाती हैं. वे लोग मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से वंचित रह जाते हैं. तीसरी मान्यता भी मां लक्ष्मी की पूजा से ही जुड़ी है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को उनकी पसंद का भोग अर्पित किया जाना चाहिए. ऐसा सिर्फ एक बार नहीं रात भर समय-समय पर कई बार किया जाना चाहिए. मां लक्ष्मी दिवाली की रात भक्तों के घर आती हैं, ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने का भी ये एक तरीका बताया जाता है.

यह भी पढ़ेंः कार्तिक  महीने में 2 ग्रहण, दिवाली के अगले दिन सूर्य तो देव दीपावाली पर होगा चंद्र ग्रहण

दिवाली पर इन बातों का रखें खास ध्यान-
दिवाली की रात में जागकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. भजन सुनें.  
दिवाली की रात को भूलकर भी घर में झाड़ू ना लगाएं और ना ही घर का कूड़ा बाहर निकालें.
दिवाली के दिन से लेकर रात तक अपने घर की कोई भी चीज किसी बाहरी व्यक्ति को ना दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Diwali puja night should we sleep or not diwali ki raat sona chahiye ya nahi know what astro says
Short Title
दिवाली की रात सोना चाहिए या नहीं, जानिए क्या है मान्यता और ज्योतिष की सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Puja
Caption

Diwali Puja

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली की रात सोना चाहिए या नहीं, जानिए क्या है मान्यता और ज्योतिष की सलाह