डीएनए हिंदी: लोग अपने घरों और बालकनी में पौधे लगाते हैं. लोग अक्सर इन्हें सजावट के लिए घरों में लगाते हैं. हालांकि यह पौधे न सिर्फ घर की सजावट का काम करते हैं बल्कि वास्तु दोष (Vastu Dosh) को खत्म करने का भी काम करते हैं. कई पौधे को घरों में लगाने से देवी-देवता को खुश किया जा सकता है. देवी-देवताओं को खुश होने से आपको कई लाभ मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने वाले हैं जिसे घर में लगाने से यह धन को आकर्षित करता है. यह पौधा मनी प्लांट (Money Plant) से भी अधिक चमत्कारी होता है. 

धन को आकर्षित करने वाले इस चमत्कारी पौधे का नाम क्रासुला प्लांट (Crassula Plant) है. यह धन को आकर्षित करता है और शुक्र ग्रह को भी मजबूत करता है. यह कुबेर देवता का भी पसंद का पौधा है. इसे घर में लगाने से कई तरह से धन लाभ होता है. हालांकि इसे घर में लगाते समय सही दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- तुलसी विवाह घर पर कैसे करें, क्या है सामग्री लिस्ट

क्रासुला प्लांट लगाने की सही दिशा (Right Direction For Crassula Plant)

- आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए इस पौधे को उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

- नौकरी में तरक्की और प्रमोशन का इंतजार हैं तो इस पौधे को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. यह प्रमोशन के योग बना सकता है. 

- घर में सुख-समृद्धि के लिए क्रासुला के पौधे को छत या बालकनी में रखना चाहिए. 

यहां भूलकर भी न रखें क्रासुला प्लांट हो सकता है नुकसान

- क्रासुला प्लांट को हमेशा खुली जगह पर रखना चाहिए. पौधे को बंद जगह पर रखना अशुभ होता है. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है. 

- पौधे को बंद हिस्सों, दरवाजे के पास, और बेड रुम में ना लगाएं. ऐसा करना अशुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

यह भी पढ़ें- कैसे हुआ तुलसी का जन्म, क्या है तुलसी के पीछे की कहानी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
crassula is more effective than money plant in vastu if plantation at home money crisis gone
Short Title
मनी प्लांट से ज्यादा असरदार है ये पौधा, घर में लगा लिया तो हो जाएगी धन की बारिश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crassula Plant
Caption

इस पौधे को घर में रखने से मिलता है आर्थिक लाभ

Date updated
Date published
Home Title

Money Making Plant: मनी प्लांट से ज्यादा असरदार है ये पौधा, घर में लगा लिया तो हो जाएगी धन की बारिश