डीएनए हिंदी: साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और दिसबर में आने वाला क्रिसमस का त्योहार (Christmas Day 2022) भी अब नजदीक है. क्रिसमस 25 दिसंबर को प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है. यह त्योहार पूरी दुनिया में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस पर लोग अपने घरों को सजाते हैं. क्रिसमस डे (Christmas Day) पर लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाते हैं और इसे सजाते हैं. हालांकि यह घरों में सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा के लिए भी लगाया जाता है इसलिए क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को घर में वास्तु (Vastu Tips For Christmas Tree) के अनुसार लगाना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं क्रिसमस ट्री से जुड़े वास्तु के बारे में.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Wind Chime:घर में कभी भी इन जगहों पर न लगाएं विंड चाइम, सुख-चैन सब हो जाएगा बर्बाद
क्रिसमस ट्री लगाते समय इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान (Follow These Vastu Niyam For Christmas Tree)
- क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को घर के उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है. हालांकि अगर आप क्रिसमस ट्री को उत्तर दिशा में नहीं रख पाते हैं तो इसे उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या फिर दक्षिण-पूर्व में भी रख सकते हैं.
- घर में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर में क्रिसमस ट्री लगाना अच्छा होता है.
- घर के मेन गेट, किसी खंभे के पास और गंदी जगह में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाना अशुभ माना जाता हैं. ऐसे में इन जगहों पर क्रिसमस ट्री लगाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Dhan Prapti Upay: फिजूलखर्ची के चलते खाली रहती है जेब तो आजमाएं ये ज्योतिष उपाय, दूर होगी आर्थिक परेशानी
-क्रिसमस ट्री को सजाते समय लाइट्स के रंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार, क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को सजाते समय इसपर लाल और पीले रंग की लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Christmas Day 2022: घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं क्रिसमस ट्री, जानें सही दिशा और नियम