आज महाकुंभ का 41वां दिन है. यहां लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला 26 फरवरी को संपन्न होगा. यह महाकुंभ का आखिरी सप्ताह है. कुंभ में स्नान का यह आखिरी मौका समझ रहे श्रद्धालु इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते और प्रयागराज में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए प्रशासन को आशंका है कि महाकुंभ के इस आखिरी सप्ताह में भीड़ एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच जाएगी.
एक बार फिर प्रशासन ने सप्ताहांत के लिए तैयारी कर ली है. सभी प्रकार के वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं. नए वाहन पास जारी करना बंद कर दिया गया है और लोगों को अपने वाहन शहर के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों में पार्क करने होंगे. क्योंकि अब इस महाकुंभ के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासन ने सभी तरह के पास जारी करना बंद कर दिया है.
अखाड़ों को ध्वस्त कर दिया गया है, इसलिए अब केवल संगम, त्रिवेणी और अरेल घाट ही श्रद्धालुओं के स्नान के लिए उपलब्ध होंगे. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि प्रयागराज पहुंचकर उन्हें निराशा न हो.
आज शनिवार और कल रविवार के लिए सभी प्रकार के वाहन पास निरस्त कर दिए हैं, यानी अगर कोई यह सोचता है कि उसने अपने वाहन के लिए पास बनवा लिया है और प्रयागराज पहुंचते ही उसके वाहन को शहर और मेला क्षेत्र में प्रवेश मिल जाएगा, तो उसे न सिर्फ निराशा होगी, बल्कि उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वीकेंड पर किसी भी प्रकार का पास मान्य नहीं होगा.
आज और रविवार को सभी प्रकार की वीआईपी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. संगम पर कोई भी वीआईपी एस्कॉर्ट वाहन नहीं आ सकेंगे. देश के कुछ सबसे बड़े वीवीआईपी लोगों के लिए अरेल घाट पर स्नान की योजना बनाई गई है. यहां पियर नंबर 5 पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
महाकुंभ का 41वां दिन आज, महाकुंभ का अंतिम सप्ताह पर श्रद्धालु न करें ये गलतियां