Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में 40वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. ट्रेन से लेकर बस और गाड़ियों से लोग लगातार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं. गुरुवार यानी महाकुंभ के 39 वें दिन 1.28 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने पहुंचे. महाकुंभ के पिछले दिनों में 58 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह आकड़ां 65 करोड़ के पार जा सकता है. इसमें लगातार वीआईपी श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है.
महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो टेलीग्राम पर बिके
प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाली महिला श्रद्धालुओं के स्नान के वीडियो बिकने का मामला सामने आया है. महिलाओं से लेकर लड़कियों के स्नान करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो तब रिकॉर्ड किए गए जब महिलाएं गंगा स्नान कर रही थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जा रहे हैं.
महाकुंभ में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं 58 करोड़ से भी ज्यादा लोग