Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के 39वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 56 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ पहुंच सकते हैं. दोनों संगम में डुबकी लगाएंगे. इसके अलावा महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ की समाप्ति हो जाएगी. हालांकि इस बीच श्रद्धालुओं की भीड़ टूटने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ से सफाई कर्मी का वीडियो हुआ वायरल
महाकुंभ में संगम की सफाई का काम चल रहा है. सफाई करते कर्मचारियों का वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से महाकुंभ में काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई तनख्वाह नहीं मिली. मजदूर सफाई कर्मचारी चाय पानी के लिए भी पैसे श्रद्धालुओं से मांग रहे हैं.
महाकुंभ में 56 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, आज VVIP की भी लगी कतार