Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. अमृत स्नान के बाद मकर संक्रांति पर शाही स्नान किया जाएगा. यहां भारी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु संगम पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. इसमें अलग अलग अखाड़ों के महामंडलेश्वर आचार्य और महंतों के साथ तट पर पहुंच रहे हैं. सरकार ने इस साल अमृत स्नान का नाम दिया है. इसमें अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिये हैं. ‘अमृत स्नान’ को लेकर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे. इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं की बारी आएगी.
आज मकर संक्रांति पर आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज त्रिवेणी संगम पहुंचे. यहां उन्होंने आचार्य और महंत के साथ संगम में स्नान किया. वहीं स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी महाराज ने भी त्रिवेणी में स्नान किया.
आस्था के 'संगम' में जमकर डूबे श्रद्धालु, CM योगी का दावा- 3.5 करोड़ ने किया स्नान