डीएनए हिंदी : ज़िंदगी सुचारु रूप से चले इसके लिए ज़रूरी है कि सभी ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव मनुष्य के जीवन में बना रहे. सामान्य जीवन जीने के लिए भी एक व्यक्ति के कुंडली चक्र में सूर्य, चन्द्रमा, बुध और शुक्र का अच्छा होना बहुत जरूरी हैं ताकि पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन, कारोबारी जीवन सुचारू रूप से चलता रहे.
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य कहते हैं कि इन ग्रहों को सकारात्मक पक्ष में करने के लिए एक बड़ा ही सरल उपाय है. वे बताते हैं कि किसी विधि-विधान की ज़रुरत नहीं है, न ही किसी तंत्र, मंत्र अथवा यंत्र की.
क्या फायदे हैं पौधों में पानी देने के
अच्छी ज़िंदगी के लिए आप सिर्फ इतना ही कीजिए कि सुबह उठकर प्रतिदिन घर में गमले या जमीन पर लगे जितने भी पौधे हैं उन सभी में जल दीजिए. आचार्य और वास्तु के के अनुसार पौधों में जल देने से कई ग्रह दोष मिट जाते हैं. बागवानी करना आप दैनिक कर्म से जोड़ लीजिए. बस ध्यान ये रखे घर में कटे वाला कोई पौधा ना हो. आपका जीवन सुचारू रूप से चलेगा. जीविकोपार्जन के लिए आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आपका यह कार्य एक ईंधन के रूप में काम करेगा. आपको आगे लेकर जायेगा.
क्या करें अपना घर पाने के लिए
आचार्य के अनुसार अपना घर पाने के लिए लकड़ी का छोटा सा किसी भी पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले किसी मंदिर में माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. उसके साथ पांच तत्व ज़रूर रखें. एक मिठाई, एक इलाचयी, एक लाल सूत, एक रूपये का एक सिक्का और सवा किलो सफेद चावल जरूर उस मंदिर में छोड़कर आएं. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. एक मनुष्य को खुशहाल जीवन जीने के लिए घर के अलावा इन सभी चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं. यह उपाय आप लगातार 11 पूर्णिमा को करें. इसके बीच में ही आपके घर बनने के योग बन जायेंगे. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर जरूर बनेगी.
ये भी पढ़ेंः Chanakya Niti: न करें ये कुछ काम ताकि ज़िंदगी में न हो कोई गड़बड़
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोज़ सुबह देते हैं पौधों में पानी तो ज़िंदगी रहेगी चकाचक