डीएनए हिंदीः आजकल होटल से लेकर माॅल तक हर जगह प्लांट (Plant) से सजावट की जाती है. ज्यादातर लोग घर सजाने के लिए भी प्लांट लगाते हैं. वहीं कुछ प्लांट ऐसे भी होते हैं जो घर में नेगेटिविटी लेकर आते हैं. घर में पौधे लगाने से पहले उनके बारे में जानना चाहिए क्योंकि कुछ प्लांट अनलकी भी होते हैं. इनको लगाने से घर में अशांति आती है. आइए जानते हैं किन प्लांट को घर में लगाने से बचना चाहिए.
1. घर के अदंर काटेदार पौधे लगाने से बचना चाहिए. अक्सर लोग गुलाब के पौधे को घर में लगा लेते हैं क्योंकि वह दिखने में अच्छा लगता है. साथ ही गुलाब के पौधे से अच्छी खुशबू भी आती है लेकिन गुलाब के पौधें में कांटे लगे होते हैं जिससे रिश्तों में कड़वाहट आती है.
2. घर में डेड प्लांट यानी सूखे और मुरझाए हुए प्लांट लगाने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि घर में लगे डेड प्लांट सकारात्मक ऊर्जा को रोकते हैं. साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि डेड प्लांट में से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में बरकत लेकर आएंगे ये 8 उपाय, जमकर होगी धन की बारिश!
3. आजकल लोग बोनसाई पौधों को भी घर में लगा लेते हैं जो दिखने में अच्छे लगते हैं. पर बोनसाई पौधों को घर में लगाने से बचने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि ऐसे पौधे घर की प्रगति को रोकते हैं.
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कैक्टस के पौधे लगाने से भी बचना चाहिए. कैक्टस का पौधा घर में नकारात्मक उर्जा लाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि कैक्टस का पौधा लगाने से घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
5. इसके अलावा घर के आंगन में कपास या आम का पेड़ लगाने से बचना चाहिए. इन दोनों पेड़ों को लगाना अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम तक इन नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी, गलतियां कर सकती हैं भारी नुकसान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Vastu Tips: इन 5 प्लांट को भूलकर भी घर में न लगाएं, होगा अपशगुन