डीएनए हिंदी : अधिकांश जगहों पर गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. बच्चे कहीं न कहीं घूमने की ज़िद लिए बैठे हैं. कितना अच्छा हो अगर इस तपती गर्मी में किसी ठन्डे इलाके की सैर का मौक़ा मिल जाए. घूमने के साथ अगर तीर्थ यात्रा का आनंद मिल जाए तो बात ही क्या! इन गर्मी की छुट्टियों में वैष्णो देवी जाने का क्या विचार है. उस वक़्त जब दिल्ली का तापमान 49 डिग्री पर है, वैष्णो देवी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री पर ही है. सबसे शानदार बात यह है कि इन छुट्टियों में आपकी यात्रा को बेहतरीन बनाने के लिए IRCTC Tour Package के कई सारे सस्ते और शानदार पैकेज उपलब्ध हैं. 

दिल्ली से शुरू होने वाले IRCTC Tour Package 
आने वाले हफ्ते में दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए दो टूर पैकेज शुरू हो रहे हैं. पहला पैकेज 26 मई को दिल्ली से शुरू हो रहा है.इसका नाम Matarani Rajdhani Package है. वैष्णो देवी मंदिर को कवर करने वाला यह  टूर पैकेज 6390/- प्रति व्यक्ति पर उपलब्ध  है. 


राजधानी एक्सप्रेस से 3AC में यात्रा के अतिरिक्त इसमें रहना, खाना, टैक्सी और दर्शन शामिल है. इस पैकेज को बुक करवाकर 26 मई को रात 8:40 को वैष्णो देवी के लिए प्रस्थान किया जा सकता है.  इस टूर पैकेज  में कंट्री इन्न सरीखे होटल शामिल हैं. यह तीन दिन और चार रात का पैकेज है. 

वाराणसी से शुरू होने वाले Vaishno Devi  IRCTC Tour Package 
अगर आप लखनऊ या वाराणसी से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकलना चाहते हैं तो भी आपके लिए विकल्प उपलब्ध है. IRCTC का MATA VAISHNO DEVI EX LUCKNOW पैकेज  26 मई से हर गुरूवार को शुरू होने वाला है. 4 रात और 5 दिनों का यह टूर पैकेज 8375 रूपये/ व्यक्ति से शुरू हो रहा है. इसमें भी खान-पान, दर्शन के अतिरिक्त टैक्सी और रहना शामिल है. 

Chardham Yatra 2022 : तीर्थयात्रियों से वसूली खाने की चीज़ों की ज़्यादा क़ीमत तो होगी गिरफ़्तारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Take budget tour to Vaishno Devi with IRCTC Tour Packages Jammu
Short Title
इन गर्मियों में भारतीय रेल के साथ बजट में करें वैष्णोदेवी दर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर साभार ज़ी न्यूज़
Date updated
Date published
Home Title

IRCTC Tour Package Jammu/Vaishno Devi: इन गर्मियों में भारतीय रेल के साथ बजट में करें वैष्णोदेवी दर्शन