डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में सूर्य देव (Surya Dev Mantra) को प्रत्यक्ष देवता वर्णित किया गया है. इनकी वजह से जीवन बिना किसी रुकावट के निरंतर चल रहा है. इनकी विधिवत पूजा करने से भक्तों को आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों में बताया गया है कि नियमित रूप से सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का आगमन होता है. 

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रातः काल भगवान सूर्य (Surya Dev) को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके साथ करियर व कारोबार में उन्नति के लिए भी भगवान सूर्य की कृपा महत्वपूर्ण मानी जाती है. आइए जानते हैं किन मंत्रों के साथ की जानी चाहिए भगवान सूर्यदेव की पूजा. 

एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर।।

सूर्य मंत्र (Surya Dev Mantra)

'ऊँ खखोल्काय स्वाहा'

गायत्री मंत्र का जाप

ॐ ॐ ॐ ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं।
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।

Astro Tips : घर में है टूटे जूते चप्पल का अम्बार तो राहु, केतु और शनि कर सकते हैं यह

करें भगवान विष्णु का स्मरण 

शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • नितदिन भगवान सूर्य की पूजा करने से भक्तों पर बरसती है कृपा. 

  • पूजा के बाद सूर्य देव को अवश्य जल अर्पित करें. साथ ही सूर्य मंत्र का जाप करें. 

  • लाल फूल, फल, धूप-दीप, दूर्वा आदि भगवान को अर्पित करें. 

Mangal Transit 2022: जल्द मेष राशि में गोचर करेंगे मंगल देव, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Surya Dev mantra Worship Lord Surya with these mantras problems will go away
Short Title
इन मंत्रों से करें भगवान सूर्य की उपासना, दूर हो जाएगी समस्याएं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
surya dev mantra, surya dev mantra jaap everyday, suryadev upaye, sunday remedy, surya dev powerfull mantra, सूर्य देव मंत्र जाप, सूर्यदेव मंत्र जाप रविवार के दिन, रविवार के दिन सूर्यदेव उपाय
Caption

सूर्य देव 

Date updated
Date published
Home Title

Surya Dev Mantra: इन मंत्रों से करें भगवान सूर्य की उपासना, दूर हो जाएगी समस्याएं