डीएनए हिंदी: भगवान श्री राम की पत्नी जानकी जी ( Sita Navami 2022 ) का जाप करने से कई तरह के पाप धुल जाते हैं. शास्त्रों में भी श्री राम जानकी के जाप को बहुत महत्व बताया गया है. वह इसलिए क्योंकि श्री राम नारायण और माता जानकी को लक्ष्मी का रूप हैं. हर वर्ष की तरह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी पर्व ( Sita Navami 2022 ) मनाया जाता है. यह वही दिन है जब माता जानकी धरती पर अवतरित हुई थीं. इस दिन को जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है. श्री राम नवमी एवं सीता नवमी का एक समान महत्व है. यह दिन भी बहुत शुभ होता है और जीवन में आए समस्याओं को हल करने के लिए यह दिन कारगर साबित होता है. कुछ विशेष उपाय से आप भी जीवन में कई बदलाव ला सकते हैं.

Sita Navami 2022: धन संकट को दूर करने का उपाय

सीता नवमी के दिन श्री राम के मंदिर जाने से और वहां केसरिया झंडा लगाने से जीवन में धन का संकट दूर हो जाता है. इस दिन प्रभु श्री राम और माता जानकी को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें, साथ ही पीले फूल मालाएं चढ़ाएं और पीले चावल का भोग लगाना न भूलें. इसके साथ श्री राम के मंत्र का जाप करें इससे माता जानकी प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूर्ण करती हैं.

Ganga Saptami 2022: मां गंगा में डुबकी लगाने से इन दस पापों से मिलेगी मुक्ति

सभी मनोकामना पूर्ण करने के लिए अपनाएं ये उपाय 

सीता नवमी के दिन विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति पर रखें सिंदूर को माता सीता के चरणों में लगाएं. ऐसा सुबह, दोपहर औरे शाम तीनों समय करें और अपनी मनोकामना को उनके सामने दोहराएं. ऐसा करने से जीवन के बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाएंगे और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी.

बाधाओं को दूर करने का है यह उपाय

किसी कार्य में बाधाओं को रोकने के लिए सीता नवमी के दिन प्रभु श्री राम और माता जानकी का विधि विधान से पूजा करें. इस दिन जानकी स्त्रोत का और राम स्तुति का पाठ करें. सुंदरकांड को पढ़ना ना भूले अंत में भगवान से क्षमा याचना कर बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें. इससे सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

Uttarakhand: पापियों पर नहीं गिरती इस झरने की एक भी बूंद, जानिए क्या है इसका रहस्य

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Sita Navami 2022 impotance and important things to know about mata sita puja
Short Title
Sita Navami 2022: ऐसे करें जानकी जी का पाठ, घर दस्तक देगी खुशियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sita navami 2022, sita chalisa, sita navami, sita navami 2022 upay, shri sita chalisa, sita chalisa path, सीता नवमी, सीता चालीसा का पाठ
Date updated
Date published
Home Title

Sita Navami 2022: ऐसे करें जानकी जी का पाठ, घर दस्तक देगी खुशियां