डीएनए हिंदी:  11 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व है. इस खास दिन भाई की कलाई पर बहनें रक्षासूत्र बांधती हैं. राखी भाई की कलाई पर बांधते हुए उनकी लंबी आयु और स्‍वस्‍थ रखे की कामना की जाती है लेकिन क्‍या आपको पता है कि अगर राखी सही समय पर न बांधी जाए तो इसके दुष्‍प्रभाव भाई पर पड़ते हैं. खासकर अगर राखी भद्राकाल में बांध दी जाए तो यह बेदह अशुभ योग देता है.

ज्योतिष शास्त्र में राखी (Rakshabandhan 2022 Upay) बांधने के लिए विशेष मूहुर्त का महत्‍व है. तो चलिए जानें कि इस बार रक्षा बंधन पर भद्राकाल कब होगा और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब होगा. 

रक्षाबंधन के दिन कब रहेगा भद्रा का साया? (Rakshabandhan 2022 Bhadra Kaal)

मान्यता है कि भद्रा काल में बहनों को राखी नहीं बांधनी चाहिए. भद्रा काल 11 अगस्त 2022 को शाम 05:17 से 06:18 रक रहेगा. इस बीच राखी बांधने से बचें. 

क्यों भद्राकाल में नहीं बांधी जाती है राखी?

पौराणिक कथा के अनुसार जब लंकापती रावण की बहन ने राखी बांधी उस समय भद्रा काल चल रहा था. उसी के एक वर्ष बाद रावण का विनाश हो गया था. मान्यता है कि भद्रा शनिदेव की बहन थी जिसे ब्रह्मा जी ने श्राप दिया था कि जो भी भद्रा काल में मांगलिक काम करेगा उसका परिणाम बुरा ही होगा. 

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि के दिन बन रहे हैं अद्भुत संयोग, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan 2022 Shubh Muhurat)

अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:37 से दोपहर 12:29 बजे तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:14 से 03:07 बजे तक

Kamika Ekadashi Vrat 2022: 23 जुलाई को है कामिका एकादशी, इन मंत्रो का जाप करने पर दूर होंगी सभी समस्याएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakshabandhan 2022 do not tie rakhi to brother even during Bhadra period know why
Short Title
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में भूलकर भी न बांधें भाई को रखी, पड़ता है बुरा प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakshabandhan 2022, Rakshabandhan 2022 shubh muhurat, Rakshabandhan date, Bhadra Kaal, रक्षाबंधन 2022, रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त, रक्षाबंधन तिथि, भद्रा काल
Caption

Rakshabandhan 2022, रक्षाबंधन 2022

Date updated
Date published
Home Title

Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन पर भद्रा काल का रखें ध्‍यान, भाई को भूलकर भी न बांधें इस समय राखी