डीएनए हिंदी: Niti Shatakam- महर्षि भर्तृहरि को संस्कृत के महान कवियों में गिना जाता है. उन्होंने अपनी ज्ञान रूपी नीतियों से कई ऐसे समस्याओं को हल जिनका समाधान शायद आम व्यक्ति के लिए मुश्किल था. उन्होंने शतकत्रय की रचना की जिसमें नीतिशतक, वैराग्यशतक, शृंगारशतक शामिल है. इन सभी शतक में सांसारिक जीवन के महत्वपूर्ण बातों को संलिप्त किया गया है. नीतिशतकम् (Niti Shatakam of Bhartrihari) के इस भाग में आइए जानते हैं व्यक्ति को जीवन में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान. 

उत्तम व्यक्ति की विशेषता

लाङ्गूलचालनमधश्चरणावपातं
भूमौ निपत्य वदनोदरदर्शनं च।
श्वा पिण्डदस्य कुरुते गजपुङ्गवस्तु
धीरं विलोकयति चाटुशतैश्च भुङ्क्ते।।

महर्षि भर्तृहरि अपने इस श्लोक में उत्तम व्यक्ति की विशेषता के विषय में बता रहे हैं कि कैसे कुत्ता किस तरह अपने मालिक को देखकर उसके पैरों में गिर जाता है और अपनी पूंछ हिलाकर, पंजे को आगे बढ़ाकर और भूमि पर लोटकर अपने भूखे होने का संकेत देता है. वहीं दूसरी तरफ हाथी बड़े गंभीर भाव से अपने भोजन की तरफ देखता है और तभी खाना शुरू करता है जब महावत उससे खाना खाने की विनती करता है. इसलिए व्यक्ति को भी थोड़ा स्वाभिमानी होना चाहिए न कि अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के सामने गिड़गिड़ाना चाहिए.

Niti Shatakam: किसका जन्म है सफल

परिवर्तिनि संसारे मृतः को वा न जायते।
स जातो येन जातेन याति वंशः समुन्नतिम्।।

नीतिशतकम् के इस श्लोक में बताया गया है कि इस अस्थिर संसार में ऐसा कौन सा जीव है जिसका जन्म या मृत्यु न हुआ हो? लेकिन इसी भ्रमणशील संसार में जन्म लेना उसी व्यक्ति का सफल होता है जिसके जन्म से उसके वंश के गौरव में वृद्धि होती है. 

Niti Shatakam: ऋषि Bhartrihari की 4 बातें जो आपकी ज़िंदगी से टेंशन दूर रखेंंगी

क्या उम्र का असर वीरों के तेज पर पड़ता है? (Niti Shatakam shloka)

सिंहःशिशुरपि निपतति मदमलिनकपोलभित्तिषु गजेषु।
प्रकृतिरियं सत्ववतां न खलु वयसस्तेजसो हेतुः।।

इस श्लोक में महान कवि भर्तृहरि ने बताया है कि सिंह शिशु रूप में भी गालों पर गंदगी से लिपटे विशालकाय हाथी के सर पर ही वार करता है. यह तेजस्वी जीवों का ही प्रतीक है. इसलिए वीरों की उम्र का असर उनके तेज पर नहीं दिखता है.

Niti Shatakam of Bhartrihari: किसी देश में पढ़े लिखे गरीब हों तो वह वहांं के शासक का दुर्भाग्य है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Niti Shatakam According to Maharishi Bhartrihari what should a person keep in mind
Short Title
महर्षि भर्तृहरि के अनुसार व्यक्ति को जीवन में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Niti Shatak, niti shatakam in hindi, niti shatakam bhartrihari, bhartrihari ka jeevan parichay, bhartrihari neeti shatak, bhartrihari quotes, niti shatakam in sanskrit, नीति शतक भर्तृहरि, नीति शतक, niti shatakam shlok, Bhartrihari, Inspirational Quotes
Caption

Niti Shatak, niti shatakam in hindi, भर्तृहरि मुनि

Date updated
Date published
Home Title

Niti Shatakam: महर्षि भर्तृहरि कहते हैं, नहीं रखा इन चीज़ों का ध्यान तो जीवन क्या जिया