डीएनए हिंदी: ज्योतिष में ग्रह गोचर (Mangal Transit 2022) को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ग्रहों के युति का प्रभाव जातक के जीवन पर भी पड़ता है. यही कारण है कि ज्योतिष में इसे प्रभावी माना गया है. इस वर्ष 27 जून 2022 को मंगल ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा. यह युति सुबह 05:39 पर होगी. साहस, व्यवसाय और पराक्रम के कारक माने गए मंगल ग्रह (Mangal Gochar 2022) का प्रभाव इन 4 राशियों पर पड़ेगा.
मेष राशि
मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी ग्रह है. यही कारण है कि ज्योतिष में इस गोचर को उत्तम माना गया है. इससे जातक के जीवन में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आएंगे और उसके अटके हुए कार्य सम्पन्न होंगे. इस गोचर से जातक के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक बदलाव आएगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों पर भी इस युति (Mangal Transit 2022) का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उनकी कई मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और वे अपनी जिम्मेदारियों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. सेना, पुलिस आदि में कार्यरत जातकों को पदोन्नति मिलने की संभावना अधिक है. जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उन्हें केवल इस बात का ध्यान रखना है कि वे अधिक भोजन ना करें.
Astro Tips : घर में है टूटे जूते चप्पल का अम्बार तो राहु, केतु और शनि कर सकते हैं यह
वृश्चिक राशि
इस युति से वृश्चिक राशि के जातक न केवल मानसिक रूप में बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत होंगे. साथ ही वे अपने कार्यक्षेत्र में हर काम को लगन और मेहनत से पूरा करेंगे. जो लोग कोर्ट कचहरी में उलझे हुए थे उन्हें राहत मिलेगी और संभावना है कि वे केस जीत भी जाएं. जातक को अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा.
कुम्भ राशि
मंगल ग्रह के गोचर (Mangal Grah 2022) से कुम्भ राशि के जातकों में सकारात्मक बदलाव आएगा. उनके पराक्रम और साहस में वृद्धि दर्ज की जाएगी और वे अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे. इन्हें केवल अपने भाई-बहनों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ और सफलता प्राप्त होने की संभावना है. यात्रा का भी योग बन रहा है और आप अपने शत्रुओं पर जीत हासिल करने में सफल होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mangal Transit 2022: जल्द मेष राशि में गोचर करेंगे मंगल देव, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत