डीएनए हिंदी: 27 जून 2022 (Mangal Gochar 2022) को मंगल देव मेष राशि में गोचर करेंगे. बता दें कि मंगल ग्रह साहस, शक्ति और परिश्रम आदि के कारक माने जाते हैं. व्यक्ति के कुंडली में अगर मंगल कमजोर होता है तो उसकी परेशानियां बढ़ जाती हैं. इससे व्यक्ति घमंडी, गुस्सैल प्रवृति का बन जाता है. इसके साथ जिनका मंगल मजबूत रहता है उन्हें सुख-शांति प्राप्त होती है. मेष राशि में होने वाले मंगल गोचर (Mangal Gochar 2022) से कुछ राशियों की किस्मत खुलने वाली है. आइए जानते हैं.
कर्क राशि
जून में होने वाले मंगल गोचर 2022 (Mangal Gochar 2022) को कर्क राशि के लिए शुभ माना गया है. इससे जातक के पदोन्नति की संभावना बढ़ जाएगी और जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नए अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ निवेश करने के लिए यह समय फायदेमंद रहेगा. विदेश जाने का योग भी बन रहा है.
Vasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास 2022 में इस दिन करें भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों को मंगल गोचर (Mangal Gochar 2022) से कई सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें जबरदस्त मौका मिलेगा. यात्राएं भी सफल होंगी. जो लोग नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी. घर परिवार का साथ मिलेगा.
मिथुन राशि
मंगल गोचर (Mangal Gochar 2022) से मिथुन राशि के जातकों के अधूरे काम इस बीच पूरे हो जाएंगे साथ ही जो लोग कर्ज से परेशान हैं उन्हें राहत मिलने की संभावना अधिक है. नौकरी और व्यापार क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जातकों का आर्थिक क्षेत्र भी मजबूत रहने की संभावना है.
Shani Gochar 2022: 1 महीने बाद इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बचाव के हैं ये उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mangal Gochar 2022: इस दिन मेष राशि में गोचर करेंगे मंगल ग्रह, इन राशियों को होगा फायदा