डीएनए हिंदी: Krishna Janmashtami 2022 Puja Muhurat- हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले लड्डू गोपाल का जन्मदिन भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में जाना जाता है. इस वर्ष यह पर्व 18 अगस्त को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. जन्माष्टमी पर्व के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल (Shri Krishna Laddu Gopal) की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शुभ मुहूर्त में श्री कृष्ण की पूजा करने से बहुत लाभ होता है. आइए जानते हैं अगस्त 2022 में किस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त.

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 तिथि (Krishna Janmashtami 2022 Date and Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाएगी. अष्टमी तिथि का प्रारंभ 18 अगस्त को शाम 9:21 से होगा और इसका समापन 19 अगस्त रात्रि 10:59 पर होगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त 18 अगस्त को दोपहर 12:05 से 12:56 तक रहेगा. इस दिन वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है जिसे अत्यंत शुभ माना गया है. बता दें कि वृद्धि योग का निर्माण 17 अगस्त को सुबह 8:56 से 18 अगस्त को रात्रि 8:41 तक होगा.

Gemstones for Good Health: नीलम ठीक रखता है दिमाग तो पन्ना देता है आंखों को राहत, जानिए रत्नों के इस फायदे को

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पूजा विधि (Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi)

शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव पर रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को स्नान और उनका पूजन करना चाहिए. इस दिन लड्डू गोपाल को गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराकर स्वच्छ और सुंदर वस्त्र पहनाएं. इसके पश्चात उनको मुकुट, माला, बांसुरी आदि से सजाएं. फिर चंदन, अक्षत, फूल और फल अर्पित करें और इसके बाद भोग के रूप में माखन मिश्री मिठाई और मेवा अर्पित करें. इसके बाद लड्डू गोपाल की आरती उतारें और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करें.

Raksha Bandhan 2022: कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, जानें इस त्यौहार के पीछे का इतिहास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Krishna Janmashtami 2022 shri krishna birthday on this day know date and shubh muhurat of puja
Short Title
Krishna Janmashtami 2022: इस शुभ मुहूर्त में भगवान श्री कृष्ण की करें विशेष पूजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krishna Janmashtami 2022, Janmashtami 2022 date, Janmashtami 2022 date and time. Janmashtami 2022 muhurat time, Janmashtami vrat puja vidhi, जन्माष्टमी 2022, जन्माष्टमी 2022 तिथि, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पूजा विधि
Caption

krishna janmashtami 2022, janmashtami 2022 date, श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2022

Date updated
Date published
Home Title

Krishna Janmashtami 2022 : इस शुभ मुहूर्त में भगवान श्री कृष्ण की करें विशेष पूजा, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं