डीएनए हिंदी: घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए हम कई प्रकार के उपाय करते हैं. इन्हीं में से एक उपाय है घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक (Swastika Vastu) चिन्ह बनाना. सनातन धर्म में स्वास्तिक को बहुत शुभ माना गया है, किसी भी नई चीज पर जैसे घर या गाड़ी पर स्वास्तिक चिन्ह जरूर बनाया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से घर-परिवार में खुशियां आती है और शुभ समाचार मिलते हैं.

वास्तु शास्त्र में भी स्वास्तिक चिन्ह (Swastika Vastu) को शुभ बताया गया है. साथ में इस बात से भी सचेत किया गया है कि गलत जगह पर या गलत तरीके से स्वास्तिक चिन्ह बनाने से नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं स्वास्तिक चिन्ह बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Swastika बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान?

  • मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें सिंदूर का इस्तेमाल जरूर हो. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 

  • स्वास्तिक बनाते समय इसका ध्यान रखें कि वहां जूते-चप्पलों का अम्बार ना हो. इसके साथ ही दरवाजे पर धूल-मिट्टी ना हो. 

  • स्वास्तिक के आकार का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. कई प्रकार के वास्तु-दोषों को कम करने में स्वास्तिक को बेहद कारगर माना जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि ये पवित्र चिह्न कम से कम नौ उंगली लंबा और चौड़ा हो. 

Vastu for Anger Control: गुस्सा बहुत आता है तो करें ये उपाय, लोग फैन बन जाएंगे

  • मुख्य द्वार पर बने स्वास्तिक के आसपास आम, पीपल या अशोक के पत्तों की माला बनाकर बांध दें. यह शुभ माना जाता है. 

  • मुख्यद्वार के साथ-साथ आंगन के बीच में भी स्वास्तिक चिह्न बनाना शुभ माना जाता है. 

Vastu Tips: इन चीजों का हाथ से गिरना होता है बेहद अशुभ, ना करें नजरअंदाज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Keep these things in mind while making Swastika at the main entrance of the house
Short Title
Swastika घर के मुख्य द्वार पर बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swastika vastu, swastika secret, how to make swastika, power of swastika, significance of swastika, swastika puja vidhi, designer swastika pictures, swastika at home
Caption

स्वास्तिक चिन्ह

Date updated
Date published
Home Title

घर के मुख्य द्वार पर Swastika बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान