डीएनए हिंदी: शास्त्रों के अनुसार हिन्दू पंचांग में वर्णित तीसरे मास को ज्येष्ठ मास ( Jyeshtha month 2022 ) कहा जाता है. इस वर्ष यह मास 17 मई, मंगलवार से आरंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 14 जून, मंगलवार को होगा. ज्येष्ठ मास में कई प्रमुख हिन्दू पर्व जैसे शनि जयंती, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व मनाए जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मास का नाम ज्येष्ठ मास इसलिए पड़ा है क्योंकि महीने के अंतिम दिन चंद्र ग्रह ज्येष्ठ नक्षत्र में विराजमान होते हैं. इस मास में व्रत और पूजा-पाठ करने से कई प्रकार के फल मिलते हैं. आइए जानते हैं इस मास में व्यक्ति को क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए. 

ज्येष्ठ मास में कितने समय भोजन करें

ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्।
ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।

महाभारत के इस श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि अगर ज्येष्ठ मास में व्यक्ति एक समय ही भोजन करता है तो उसके पास धन की कमी नहीं होती है. इसलिए यदि आपमें क्षमता है तो एक समय भोजन का विकल्प जरूर चुनें. 

इस चीज को बर्बाद करना पद सकता है भारी

इस पूरे महीने सूर्योदय से पहले नदी या घर पर स्नान कर लेना चाहिए. साथ ही जरूरतमंदों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मास में भूलकर भी पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से वरुण दोष का सामना करना पड़ सकता है. 

Jyeshtha month 2022 में दोपहर को न करें ये काम

ज्येष्ठ मास में दोपहर को सोना वर्जित है. दोपहर को सोने से आप शरीर से जुड़ी समस्याओं का सामना कर सकते हैं. लेकिन नींद लेना बहुत जरूरी है तो आप 48 मिनट सो सकते हैं उससे ज्यादा सोना आपके लिए नुकसानदायक होगा.

Narsimha Jayanti 2022: प्रसन्न करने ले लिए करें इन मंत्रों का जाप, जानिए पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त 

भगवान श्री हरी और बजरंगबली की करें आराधना

ज्येष्ठ मास में तिल का दान करना न भूले. ऐसा करने से भगवान श्री हरी प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे. इससे सेहत से जुड़ी परेशानियां भी दूर होंगी. साथ ही इस मास में बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. 

खाने में न करें इस सब्जी का इस्तेमाल

खान-पान की बात करें तो इस मास में व्यक्ति को बैंगन खाने से बचना चाहिए. आयुर्वेद में बताया गया है कि बैंगन खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है जिससे शरीर को नुकसान भी हो सकता हैं. 

Shani Dev Puja Upay शनि देव की पूजा करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Jyeshtha month 2022 Sleeping in the afternoon in this month can cause big damage
Short Title
Jyeshtha month 2022: इस मास में दोपहर को सोने से हो सकता है बड़ा नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jyeshta month 2022, Hindu calendar, Jyeshtha month, Jyeshtha month 2022, special things related to Jyeshtha month, ज्येष्ठ मास से जुड़ी खास बातें, ज्येष्ठ मास २०२२, हिंदू कैलेंडर, हिंदू पंचांग
Caption

ज्येष्ठ मास 2022

Date updated
Date published
Home Title

Jyeshtha month 2022: भूलकर भी इस महीने दोपहर में ना सोएं, हो सकता है बड़ा नुकसान