डीएनए हिंदी: Gemology Chandramani Gem- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में मणि और रत्नों का बहुत महत्व है. माना जाता है कि यह व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करते हैं और जन्मकुंडली में कमजोर ग्रह को मजबूत करने का काम करते हैं. आज हम बात कर रहे हैं चंद्रमणि रत्न की जिसका गहरा संबंध चंद्र ग्रह (Chandra Grah) से है. आइए जानते हैं किस प्रकार चंद्रमणि (Chandramani) रत्न पहुंचाता है व्यक्ति को लाभ और क्या है इसे धारण करने की सही विधि. 

करें सही चंद्रमणि की पहचान (How to fine Chandramani?)

चंद्रमणि रत्न के ऊपर चमक दिखाई देती है जो दूधिया रंग की होती है साथ ही यह चांदी के जैसे दिखाई देती है. इस रत्न के सतह पर कई बार नीली आभा का प्रकाश दिखाई देता है. बता दें कि जितना अधिक यह आभा होती है रत्न की महंगाई उतनी ही बढ़ जाती है. इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में कई नकली चंद्रमणि भी मौजूद है इसलिए इसे टैब टेस्टेड ही लें.

Gold Vs Silver: सोना-चांदी या तांबा जानें किस पाए में जन्‍मे हैं आप, इसी अनुसार तय होता है भाग्‍य 

इस राशि के लोग कर सकते हैं धारण (Who Should Wear Chandramani?)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के भाग्य का स्वामी चंद्रमा है. इसलिए उन्हें चंद्रमणि पहनना चाहिए. इसके साथ चंद्र देव कर्क राशि के स्वामी ग्रह है जिस वजह से इस राशि के जातक भी यह रत्न धारण कर सकते हैं. केवल इस बात का ध्यान रखें कि चंद्रमा अगर नीच स्थान में हैं उन्हें यह रत्न नहीं धारण करना चाहिए.

चंद्रमणि धारण करने से क्या होता है लाभ (Benefits of Chandramani)

व्यक्ति ने अगर निर्धारित नियम के अनुसार इस रत्न को धारण करता है तो उसके जीवन में से कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं. माना जाता है कि चंद्रमणि को धारण करने से परिवार के सदस्यों में तनाव या वैचारिक मतभेद की स्थिति कम हो जाती है. इसके साथ व्यक्ति अपने काम में और अपने फैसले लेने की क्षमता में मजबूत होता है. चंद्रमणि धारण करने से जिस व्यक्ति को अधिक क्रोध आता है उन्हे भी फायदा मिलेगा.

Amethyst Stone: बिगड़े काम को बना देगा ये पर्पल स्‍टोन, चुटकियों में चमक जाएगी किस्‍मत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gemology Chandramani gem removes stress and discord know what is the benefit of this gem
Short Title
Chandramani Stone: तनाव व कलह को दूर करती है यह मणि, जानिए क्या है रत्न का लाभ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gemology, gemstone, Gem Astrology, Chandramani, Astro Tips, Astro Tips in hindi, Chandramani stone, Chandramani gem benefits
Caption

Gemology, gemstone, Gem Astrology, Chandramani

Date updated
Date published
Home Title

Chandramani Stone: तनाव व कलह को दूर करती है यह मणि, जानिए क्या है इस रत्न का लाभ