डीएनए हिंदी: Garud Puran में जीवन-मृत्यु के रहस्यों को बड़े विस्तार से बताया गया है. इसमें सफल और सुखद जीवन के भी कई तरीके बताए हैं. बता दें कि कई बार व्यक्ति कुछ ऐसी आदतों को अपना लेता है जिनके कारण वह परेशानियों का सामना करता है. ऐसे में गरुड़ पुराण (Garud Puran) में कुछ ऐसी खराब आदतों के बारे में बताया गया है जिनके कारण व्यक्ति से भगवान नाराज हो जाते हैं और उसपर कई तरह के संकट मंडराने लगते हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति को किन बुरी आदतों से करना चाहिए किनारा.
ब्रह्म मुहूर्त में ना उठना
गरुड़ पुराण के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाला व्यक्ति कभी भी असफल नहीं होता है. जो व्यक्ति देर तक सोता है उसमें अवगुण आने की संभावना बढ़ जाती है और वह सफलता से दूर चला जाता है. महापुराण में बताया गया है कि सुबह ना उठने वाले व्यक्ति से माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं.
Garud Puran: मेहनत ना करने वाले लोग
जो लोग शुरुआत से ही मेहनत से बचते हैं, उन्हें सफलता मिलना असंभव जैसा हो जाता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि ऐसे व्यक्ति से भी माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं.
मैले कपड़े पहनना
गंदे कपड़ा पहनना भी व्यक्ति के नुकसानदायक हो सकता है. यह न केवल उसके स्वास्थ्य पर असर डालेगा बल्कि आप आर्थिक संकट मंडराने का खतरा भी बढ़ा देगा. महापुराण के अनुसार मैले कपड़े पहनने से या स्नान न करने से माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं.
Brahma Muhurta: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें यह काम, जीवन में सफलता ही सफलता मिलेगी
Garud Puran: सम्मान न देने वाले लोग
जो लोग दूसरों को सम्मान नहीं देते हैं या उनका अनादर करते हैं साथ ही दूसरों के प्रति क्रोध और हीन भावना रखते हैं उनको कभी भी सफलता हासिल नहीं होती है.
अपने जूठे बर्तन छोड़ना
जो लोग खाने के बाद अपने जूठे बर्तनों को साफ नहीं करते हैं उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जूठे बर्तनों को छोड़ने से माता अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
Puja Rules: भगवान के आगे दीप जलाते समय हुई ये भूल कर देगी पूजा खंडित
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Garud Puran: लक्ष्मी मां को करना है ख़ुश तो करें इन आदतों को बाय-बाय