डीएनए हिंदी: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलकर धरती पर अवतरित हुई थीं. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि इस दिन गंगा नदी में पवित्र स्नान करने से व्यक्ति के जीवन के पाप धुल जाते हैं. बता दें कि इस वर्ष गंगा दशहरा 9 जून 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन 4 अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं.
Ganga Dussehra 2022 पर बन रहे हैं 4 शुभ योग
इस साल गंगा दशहरा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं जिस वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है. गंगा दशहरा के दिन बुधादित्य योग, रवि योग, व्यतिपात योग और सफलता योग बन रहा है. बता दें कि मां गंगा का अवतरण हस्त नक्षत्र में हुआ था और खास बात यह है कि 9 जून को भी हस्त नक्षत्र ही रहेगा.
Ganga Dussehra 2022: इस दिन धरती पर अवतरित हुई थीं मां गंगा, जानिए तिथि और महत्व
Ganga Dussehra 2022 तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा पर्व 9 जून 2022, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. तिथि का आरंभ सुबह 8:23 से होगा और समाप्ति 10 जून 2022 को सुबह 7:27 पर होगी. इस दिन गंगा में स्नान करना बहुत शुभ होता है और अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो पानी में गंगाजल मिलाकर जरूर नहाएं.
Ganga Dussehra 2022: 9 जून को है गंगा दशहरा, शुभ फल के लिए इन 10 चीज़ों से करें पूजा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ganga Dussehra 2022: खास है इस बार का गंगा दशहरा, बन रहे हैं ये 4 शुभ योग