डीएनए हिंदी: 16 मई, सोमवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण ( Chandra Grahan 2022 ) लग रहा है. खास बात यह है कि बीते दिनों जिस तरह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखा था उसी प्रकार इस वर्ष के पहला चंद्र ग्रहण भी भारत में नज़र नहीं आएगा. नहीं दिखने की वजह से इसका प्रभाव भी कम होगा.
चंद्र ग्रह तिथि और समय ( Chandra Grahan 2022 Date and Time )
पंचांग के अनुसार इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रह 16 मई सोमवार को लगेगा. जिसका समय भारत में सुबह 07 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार इस दिन वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि होगी.
इन जगहों पर दिखेगा चंद्र ग्रह
यह चंद्र ग्रहण दक्षिणी-पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका जैसी जगहों में दिखाई देगा.
Lord Ganesh Vastu Tips : रख रहे हैं घर में इस तरह की गणेश प्रतिमा तो हो सकता है नुक़सान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Chandra Grahan 2022: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए तिथि और समय