डीएनए हिंदी: जीवन में कई विपरीत पैसथितियों से निपटने के लिए आचार्य चाणक्य की नीतियों (Chanakya Niti) की मदद ली जाती है. आचार्य चाणक्य को विश्व के श्रेष्ठतम विद्वानों में गिना जाता है. राजनीति, रणनीति, कूटनीति में आचार्य को पारंगत हासिल थी. उन्हीं की नीतियों के कारण अशोक को आज चक्रवर्ती सम्राट की उपाधि से जाना जाता है. कोई व्यक्ति अगर आचार्य के नीतियों को समझ लेता है तो वह सफलता की ओर अपने आप बढ़ने लगता है. इसके साथ इस मार्ग में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों से वह आसानी से निपट सकता है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की नीतियों में केवल राजनीति या कूटनीति से जुड़ी बातें नहीं है बल्कि जीवन के हर उतार चढ़ाव के विषय में बताया गया है. 

धन है जरूरी

चाणक्य नीति के अनुसार हर परिस्थिति में या मुश्किल घड़ी में धन की आवश्यकता जरूरी होती है. इसलिए किसी व्यक्ति नहीं धन कमाया है तो वह किसी भी मुश्किल घड़ी का सामना कर सकता है. धन की बचत करना भी बहुत जरूरी है. आचार्य चाणक्य यह भी कहते हैं कि यदि आपके पास धन है तो सभी सगे संबंधी आपके पास रहेंगे अन्यथा वे आपसे दूर हट जाएंगे.

Chanakya Niti: व्यक्ति में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझिए उसके बर्बाद के दिन शुरू हो गए

जीवन में नहीं होनी चाहिए अन्न की कमी- Chanakya Niti

स्वस्थ जीवन के लिए अन्न बहुत जरूरी है. इसलिए अन्न की कमी नहीं होनी चाहिए. मुश्किल समय में भी अन्न का बचत आपके काम आ सकता है. इससे घर में कई प्रकार की परेशानियां दूर रहती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में सेवा-दान को भी बहुत महत्व है. इसलिए घर में अन्न रहने से कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति घर से भूखा ना जाए इसमें भी सहायता मिलती है.

Chanakya Niti: छात्रों के लिए ये सभी आदतें बन सकती है पतन का कारण, रहें दूर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti These things come in handy during difficult times
Short Title
Chanakya Niti: मुश्किल वक़्त से जूझ रहे हैं तो काम आएंगी ये चीज़ें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chanakya Niti, Chanakya niti for happy life, Chanakya Niti Quotes in Hindi, chanakya ka updesh, chanakya niti in hindi, chanakya niti inspiration, चाणक्य नीति , chanakya niti, Chanakya Niti In Hindi, चाणक्य नीति
Caption

चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: मुश्किल वक़्त से जूझ रहे हैं तो काम आएंगी ये चीज़ें