डीएनए हिंदी: Chanakya Niti- सफलता हर किसी को प्रिय है, किन्तु कई लोग ऐसे हैं जो उसे हासिल करने का रास्ता नहीं जानते हैं. जिस वजह से उन्हें जीवन में संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति इन सभी बाधाओं को पार करने में सहायता करती है. बता दें कि आचार्य चाणक्य को सर्वश्रेष्ठ गुरुओं में गिना जाता है. उन्होंने अपनी नीतियों के माध्यम से कई लोगों का मार्गदर्शन किया है. राजनीति, कूटनीति, अर्थ नीति में पारंगत आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) ने जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण नीतियों को समझाया है. चाणक्य नीति के इस भाग में आइए जानते हैं आचार्य द्वारा निर्मित कुछ ऐसे श्लोक जो व्यक्ति को जीवन में सफलता दिला सकते हैं.
Chanakya Niti: कभी नहीं रहना चाहिए सीधा वृक्ष
नात्यन्तं सरलैर्भाव्यं गत्वा पश्य वनस्थलीम्।
छिद्यन्ते सरलास्तत्र कुब्जास्तिष्ठन्ति पादपाः।।
इस श्लोक का अर्थ है कि व्यक्ति को कभी भी सीधा नहीं रहना चाहिए. जिस तरह सीधे वृक्ष को काट दिया जाता है और टेढ़े वृक्ष खड़े रहते हैं उसी तरह व्यक्ति को टेढ़ा यानि चतुर होना चाहिए. सीधे और सरल व्यक्ति को कोई भी मूर्ख बना सकता है और उसका लाभ उठा सकता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के इन श्लोकों में छिपे हैं जीवन में सफलता के रहस्य
निश्चितता को न होने दें अपने से दूर
यो ध्रुवाणि परित्यज्य अध्रुवं परिषेवते।
ध्रुवाणि तस्य नश्यन्ति चाध्रुवं नष्टमेव हि।।
चाणक्य नीति के श्लोक का अर्थ है कि जो व्यक्ति निश्चित का आश्रय छोड़कर अनिश्चितता को अपनाता है. उनके लिए निश्चितता भी नष्ट हो जाता है. वह इसलिए क्योंकि अनिश्चित चीजें लंबे समय तक नहीं रहती हैं उनका अस्तित्व लंबे समय तक नहीं रहता है.
Chanakya Niti: व्यक्ति को हर दिन यह काम करना चाहिए
श्लोकेन वा तदर्धेन तदर्धार्धाक्षरेण वा।
अबन्ध्यं दिवसं कुर्याद्दानाध्ययनकर्मभिः।।
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति का एक भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिसमें वह एक श्लोक, आधा श्लोक, चौथाई श्लोक या श्लोक का केवल एक अक्षर नहीं सीखा हो. इसके साथ उसने दान, अभ्यास या कोई पवित्र कार्य नहीं किया हो. इससे व्यक्ति सफलता के मार्ग पर बिना किसी रुकावट के चलता रहता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऑफिस में आचार्य चाणक्य की इन बातों का करें पालन, लोग फ़ैन हो जाएंगे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इन नीतियों से व्यक्ति थाम लेगा सफलता की राह