डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) का मार्गदर्शन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. उनके द्वारा बताई गई नीतियों को आज के आधुनिक समय में भी पढ़ा जाता है. चाणक्य नीति ने न केवल जीवन को सरल बनाया बल्कि सफलता हासिल करने के लिए किस मार्ग पर चलना चाहिए यह भी बताया है. चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के शिक्षक रह चुके आचार्य चाणक्य को राजनीति, कूटनीति, अर्थ नीति के विषय में बहुत गहरा ज्ञान था. इसी वजह से उनका (Acharya Chanakya) नाम विश्व के श्रेष्ठम विद्वानों में लिया जाता है. चाणक्य नीति के इस भाग में आइए जानते हैं कि किस स्थिति में शत्रु आप पर जीत हासिल नहीं कर पाएगा. 

-आचार्य चाणक्य के अनुसार वह व्यक्ति जो अपने दोस्त को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है वही सच्चा मित्र होता है और युद्ध के समय वही दोस्त काम आता है. 

-चाणक्य नीति (Chanakya Niti Quotes) में आचार्य चाणक्य के अनुसार धन की बचत करने वाला व्यक्ति कभी पराजित नहीं होता है. वह इसलिए क्योंकि बुरे दिनों में बचत किया हुआ धन ही काम आता है. 

Niti Shatakam: भर्तृहरि मुनि के अनुसार मूर्ख और ज्ञानी व्यक्तियों में यह अंतर होता है

-आचार्य ने बताया है कि व्यक्ति को ऐसे इंसान की पहचान करनी चाहिए जो आपके सामने तो मीठी बात करते हैं मगर पीठ पीछे आपको तबाह करने की योजना बना रहे होते हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहना ही अच्छा होता है. 

-आत्मविश्वास को किसी भी व्यक्ति को युद्ध में जिताने के लिए और उसे हराने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए. ऐसा अगर होता है तो शत्रु आसानी से जीत हासिल कर लेगा.

-चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को झटपट क्रोध में नहीं आ जाना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि क्रोध व्यक्ति के सोचने की शक्ति को कम कर देता है जिसका फायदा शत्रु उठा सकता है. साथ ही क्रोध बना-बनाया काम भी बिगाड़ सकता है. 

Chanakya Niti: न रुका करें इन जगहों पर, पड़ जाएंगे मुश्किल में

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti By taking care of these things of Acharya Chanakya the enemy will not be able to win
Short Title
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इन बातों को रखें ध्यान, हमेशा मिलेगी शत्रु पर जी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanakya, chanakya quotes, chanakya neeti, chanakya niti hindi, chanakya niti in hindi, chanakya quotes hindi, chanakya quotes in hindi
Caption

चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इन बातों को रखें ध्यान, हमेशा मिलेगी शत्रु पर जीत