डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) को इस युग के श्रेष्ठतम विद्वानों में गिना जाता है. उन्होंने जीवन के कई कठिनाइयों को अपनी चतुराई और तार्किक नीतियों से हल किया था. आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति को आज भी कई विद्यार्थियों, राजनीतिक विश्लेषकों और विद्वानों द्वारा पढ़ा जाता है. उनकी नीतियां कठोर अवश्य हैं लेकिन जो व्यक्ति उनका पालन करता है उसे सफलता जरूर प्राप्त होती है. आचार्य चाणक्य ने राजनीति, कूटनीति, अर्थनीति के साथ-साथ जीवन की विभिन्न नीतियों को भी चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi) में सम्मिलित किया था. आचार्य जी ने बच्चों के साथ-साथ सभी माता-पिता के लिए भी कई नीतियों की रचना की है. आइए जानते हैं. 

घर के वातावरण का रखें ध्यान

चाणक्य नीति के अनुसार बच्चों को घर का माहौल बहुत प्रभावित करती है. यदि घर में तनाव या कलह की स्थिति निरंतर बनी रहती है तो बच्चे का दिमाग भी उसी प्रकार से विकसित होता है. इसके साथ घर में वातावरण को भी शुद्ध रखना चाहिए. 

Chanakya Niti: आचरण का है बहुत महत्व 

किसी भी बच्चे के लिए घर ही सबसे पहली पाठशाला होती है. ऐसे में आचार्य चाणक्य बताते हैं कि माता-पिता को अपने आचरण या व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चाहिए. ऐसा किसी भी प्रकार का उन्हें व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे बच्चे का मस्तिष्क प्रभावित हो और वह भी उसी को अपने व्यवहार का हिस्सा बना लें. इसलिए माता-पिता को तब तक अपने बच्चों के सामने संयम बरतना चाहिए जब तक वह किशोरावस्था में न पहुंच जाए या उसे सही-गलत का फर्क ना पता चल जाए. 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के इन श्लोकों में छिपे हैं जीवन में सफलता के रहस्य

माता-पिता करें बच्चों को प्रेरित

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में बच्चों को उनके माता-पिता कुछ अच्छा करने पर प्रेरित करते हैं वहां सफलता निश्चित आती है. इसके साथ माता-पिता को बच्चों को प्रेरणा देने के लिए महापुरुषों की जीवन कथा बतानी चाहिए. ऐसा करने से उनमें भी कुछ नया करने की लालसा जागृत होगी और वे खुद अच्छा बनाने पर काम करेंगे. 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की इन नीतियों से व्यक्ति थाम लेगा सफलता की राह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti Parents should take care of these things of Acharya Chanakya
Short Title
माता-पिता रखेंगे आचार्य चाण्क्य की इन बातों का ध्यान, बच्चों को मिलेगी सफलता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanakya, chanakya niti in hindi, chanakya niti, chanakya niti quotes, chanakya stories, chanakya niti life lessons, Jeevan Mantra, चाणक्य नीति, चाणक्य ने अनमोल विचार
Caption

chanakya, chanakya niti in hindi, chanakya niti, चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

माता-पिता रखेंगे आचार्य चाणक्य की इन बातों का ध्यान, बच्चों को मिलेगी सफलता